Blog

अनुसूचित जाति को नहीं मिल रहा है आबादी के अनुपात में आरक्षण :डॉ लक्ष्मण भारती

खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर में सर्व अनुसूचित जाति समाज के अति महत्वपूर्ण बैठक में डॉ लक्ष्मण भारती प्रदेश अध्यक्ष सर्व अनूसूचित जाति समाज ने की और अनुसूचित जाति समाज के आबादी के अनुपात में आरक्षण नहीं मिलने का मुद्दा उठाया है उन्होंने बताया कि जब अनुसूचित जाति में पिछडे वर्ग से विभिन्न समाज सूत सारथी, मेहर, मेहरा,महरा, महार,महारा समाज आदि के लोगों को जब अनुसूचित जाति में शामिल किया गया है परंतु उनकी आबादी के प्रतिशत को अनुसूचित जाति की आबादी के प्रतिशत में नहीं जोड़ा गया है इनको अनुसूचित जाति में जोड़ने से पूर्व अनुसूचित जाति की आबादी लगभग प्रदेश में 13% की थी और इन जातियों को जोड़ने से लगभग दोनों जातियों के 10 लाख लोगों की आबादी छत्तीसगढ़ में है अगर इनकी आबादी को अनुसूचित जाति के पूर्व की जनसंख्या में जोड़ा जाता है तो लगभग 18 से 19 प्रतिशत अनुसूचित जाति के वर्ग के लोग इस प्रदेश में हो जाते हैं परंतु अभी भी 12% के हिसाब से ही सरकारों के द्वारा विज्ञापन जारी कर लाभ दिया जा रहा है जो सीधे-सीधे अनुसूचित जाति समाज के लोगों के अधिकारो का हनन है डॉ भारती जी ने बताया की नई सरकार में अनुसूचित जनजाति वर्ग के माननीय मुख्यमंत्री डॉ विष्णु देव साय जी के बनने पर पूरे अनुसूचित जाति समाज में हर्ष है साथ ही उन्हें उम्मीद है कि अब अनुसूचित जाति के वर्ग के लोगों को भी बड़े हुए आरक्षण का प्रतिशत प्राप्त होगा

आज की इस बैठक में सतनामी समाज से जितेंद्र पाटले, केदार अनंत , वीरेंद्र धीरहे ,डॉ अमित मिरी ,कमलेश खांडे ,गिरीश कुर्रे राहुल भारद्वाज ,विष्णु बंजारे ,डॉ प्रकाश खरे, शंकर लाल धिरही ,पुरुषोत्तम कोसले जी गंधर्व समाज से आर पी गंधर्व, रविदास समाज से श्री कृष्णा रायकर , सूत सारथी समाज से श्री शिव सारथी ,सूर्यवंशी समाज से डॉ सुनील किरण आदि उपस्थित रहे|पूरे कार्यक्रम की जानकारी इंजिनियर कृष्ण कुमार रायकर के द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *