Blog
आखिरी सप्ताह में जादू शो के लिए उमड़ी भीड़ .स्कूल के बच्चे भी आए
खासखबर बिलासपुर। जादू वाकई सर चढ़ कर बोलता है ये जादूगर सम्राट अजूबा के मैजिक्स और क्रेज ने साबित कर दिया। यहां रोज़ाना दो शो और सन्डे तीन शो शहर के कला प्रेमियों को मोहित कर गया. अनेक खतरनाक करतब लोगो का दिल जीत लिया।आज एक स्कूल ओम विद्या मंदिर के प्रतिभावान बच्चों के लिए भी विशेष शो स्कूल के लिए भी आयोजित हुए। बच्चो की खुशी का आलम शब्दो मे लिखना मुश्किल होगा।या . यहां 11, फरवरी तक शो के बाद तिलिस्मी दुनियां के सम्राट कोरबा चले जायेंगे जहां 16तारीख से शो है