आत्मानंद स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर डाला एसिड
प्रेक्टिकल के दौरान हुई घटना
बिलासपुर। तखतपुर नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र के ऊपर प्रेक्टिकल करते हुए पीठ में एसिड डाल दिया जिससे छात्र को गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। कक्षा 11वीं के छात्र ईशा राज के पिता पी बेनेट ने बताया कि उसका बेटा ईसा राज आत्मानंद स्कूल में 11वीं का छात्र है, 8 जनवरी को दोपहर लगभग 1 बजे स्कूल में प्रैक्टिकल चल रहा था प्रेक्टिकल करते हुए वक्त कक्षा 11वीं के ही छात्र अयान अंसारी ने साथी छात्र ईशा राज के पीठ पर एसिड डाल दिया गया जिनके कारण वह झुलस गया। इस संबंध में पी बेनेट ने बताया कि संस्था में कई बार घटनाएं घटती है पर अभिभावक को प्राचार्य से शिकायत करते के बावजूद कोई कठोर कदम नही उठाए जाते। पालक ने कार्यवाही की मांग की है।
छात्र को किया गया निष्काषित
इस घटना के बाद भले ही छात्र को स्कूल से निष्काशित कर दिया गया है लेकिन जिस हिसाब से यह घटना हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्र कैसे और किस तरह से स्कूल में पढ़ने जाते होंगे और क्या करते होंगे।
एसिड के बाद से स्कूल में दहशत
एसिड के बाद से स्कूल में इस कदर दहशत फैला जैसे कि बच्चे पढ़ने की बजाए घर जाने की जिद्द करने लगे। स्कूल में छात्रों के बीच दहशत का माहौल बना रहा। दिन भर एसिड फेंकने की चर्चा होती रही और स्कूल के छात्रों के मन में दहशत बना रहा।
वर्जन
11 वीं के साइंस के विद्यार्थी ईसा राज के ऊपर प्रैक्टिकल करते वक्त एसिड डालने की शिकायत आया उसके बाद दोनों बच्चों के अभिभावकों के मध्य चर्चा कर बच्चे को समझाइश देकर अयान अंसारी को 20 जनवरी तक रेस्टीगेट किया गया है।
मौसमी रॉबिंसन
प्राचार्य पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल तखतपुर।