Blog
आबकारी घोटाले मामले के आरोप में गिरफ्तार अनिल टुटेजा 2 दिन और रहेंगे जेल में…
रायपुर / आबकारी घोटाले मामले के आरोप में गिरफ्तार अनिल टुटेजा 2 दिन और रहेंगे जेल में…डिस्ट्रिक जज ने 2 दिन न्यायिक रिमांड में रखने का सुनाया फैसला….PMLA कोर्ट के स्पेशल जज छुट्टी से वापस आने पर 24 अप्रैल को पेश कर रिमांड लेने के डीजे कोर्ट ने दिए निर्देश….अनिल टुटेजा को वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया कोर्ट में पेश……जेल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल उपलब्ध नहीं होने के कारण कोर्ट लाने में जताई थी असमर्थता…. डीजे कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई….