Blog

आम पूरे मौसम में बना रहा ख़ास और आम आदमी की पहुँच से रहा दूर – शैलेश

*180 दिनों में कमल का कमाल*

*सुशासन बाबू ने हमेशा बिलासपुर को मूँगेरीलाल के ही सपने दिखाए !*

बीजेपी की सरकार आये छह महीने हो गए है,कृपया एक नज़र में बीजेपी के सुशासन और विकास और अन्य विषय को देख ले🙏

180 दिन में कमल का कमाल

महंगाई- रोज़ की ज़रूरत -आलू प्याज़ टमाटर भिंडी बड़बटी और अन्य सब्ज़ियाँ 30% से 50% मेंहगी हो गई है

— फल – आम पूरे समय ख़ास था और आम आदमी से दूर था बाक़ी फल की क्या बात करे

बिजली के दाम ने सभी को झटका दिया और बिजली आपूर्ति में फेल हुई बीजेपी सरकार

मोबाइल कॉल अब तीस प्रतिशत हो गये मेंहगे क्योंकि चुनाव हो गये है,जनता से क्या !

भारतीय रेल जो देश की जीवन रेखा है वह ख़ुद बीमार और लाचार बनी हुई है आख़िर क्यों ?

—दाले और अन्य अनाज- मोदी जी ने अनाज के लिए जनता को तरसाया और सभी दालो के भाव तेज़ी से बढ़े है

खाद्य तेल- कौन स तेल सस्ता है ज़रा आप बता दीजिए

डीज़ल पेट्रोल और रसोई गैस के दामो से वर्षों से छुटकारा नहीं मिला है जिसके कारण सभी वस्तुयें महँगी है।

दूध और दही में भी टैक्स लगा हुआ है

क़ानून व्यवस्था—

121 दिन चाकू और तलवार बाज़ी
191 से भी ज्यादा लूटमारी की घटनाएँ
बलात्कार में तो मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ा ही है सुशासन बाबू का सुशासन
नशे की बिक्री और पकड़ के बीच आँख मिचौली चल रही है
शराब का विरोध करने वाली बीजेपी अब ख़ुद शराब बेच भी रही है और अहाता में बढ़िया पिला भी रही है।
गुंडागर्दी एसी है कि सरेराह चाकू अड़ाया जा रहा है

विकास की बात- ग़रीबों पर बुलडोज़र चलाया गया है और उन्हें बेघर किया गया है
व्यापारियों की दुकाने बुलडोज़र से तोड़ी गई है।
कार्य वही हो रहे है जो कांग्रेस की सरकार ने शुरू किए थे बाकी विकास कागज में है अभी

स्वास्थ्य और शिक्षा- cims के क्या हालात कर दिये है कि न्यायालय को बीच में आना पड़ रहा है ग़रीब इलाज कराने के लिए  कहाँ जाये,रोज़ रोज़ मशीन ख़राब रहती है
और शिक्षा में पहले भी बीजेपी कुछ नहीं कर सकी केवल स्कूल बंद किए और जो स्वामी आत्मानंद स्कूल खुले थे जहां बच्चों का भविष्य बन रहा था वहाँ भी साजिस के तहत बदनाम किए जा रहे है यानि शिक्षा और स्वास्थ्य में निजी भरोसे ही सब है बीजेपी सरकार में।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *