उप पंजीयक कार्यालय मस्तूरी में नामांतरण के नाम पर पांच हजार रूपए की अवैध वसूली जारी….हर नामांतरण में दलाल ग्रामीणों से कर रहे अवैध वसूली….

बिलासपुर के जमीन मालिक से 5 हजार की अवैध वसूली
उप पंजीयक में पैसा के नाम पर खेला जा रहा है खुला खेल
बिलासपुर। जमीन के खेल में जमीन दलाल पैसा कमाते है वह तो हर किसी को समझ मे आता है।लेकिन उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री कराने पहुंचे लोगो से भी अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।इसमें मुख्य बात यह है कि बिलासपुर के एक व्यक्ति ने मस्तूरी में ज़मीन खरीदा है।जिसकी रजिस्ट्री आज होनी थी और टाइम मिला तो रजिस्ट्री हुआ भी,लेकिन इसमें सबसे आश्चर्य वाली बात यह रही कि रजिस्ट्री कराने के एवज में रजिस्ट्री ऑफिस का एक लड़का जो उप पंजीयक के नाम से पैसा मांगता है।जिसकी जानकारी उप पंजीयक को भी नहीं है।लेकिन वह डंके की चोट पर कहता है कि पैसा साहब के लिए है।फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर 5 हजार रूपए लेने वाला लड़का किसके लिए पैसा मांगा है।
*उप पंजीयक बोले,मैंने नहीं मांगा है,किसको दिया है बताए*
खसखबर छत्तीसगढ़ ने मोबाइल से उप पंजीयक राठौर से बात की,जिन्होने कहा कि उनकी जानकारी में बिल्कुल नहीं है कि पैसा किसने लिए है बल्कि मुझे नाम बताए।
*जब उप पंजीयक को नहीं मालूम तो फिर इतनी हिम्मत किसकी*
किसानों और कई लोग जमीन का काम करने आते हैं जिनसे अवैध वसूली के रूप में पैसा लिया जा रहा है। सोचने वाली बात है कि इसकी भनक उप पंजीयक तक को नहीं है।जबकि वे खुद ऑफिस में बैठे रहते है।