Blog

कड़कती ठंड से बचाने पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने बैगा आदिवासी ग्रामीणों एवं बच्चों को कंबल स्वेटर जैकेट का वितरण किया गया ..

खासखबर बिलासपुर /अंचलों में तो कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है ग्रामीण लोग अलाव जलाकर ठण्ड से बचने का सहारा ले रहे है.. इसी कड़ी में हमारी एनजीओ पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने सामाजिक उत्तरदायित्व और सरोकार को ध्यान में रखते हुए स बैगा आदिवासी जनजाति बाहुल्य बेलगहना ग्राम बेरमुंडा खरखेनीखोला बैगा आदिवासी लगभग 200 परिवार के 500 जरूरतमंदो लोगों को कंबल, स्वेटर , जैकेट गर्म कपड़ों एवं हर परिवार को 1 किलो गुड़ 1 किलो चना बिस्कुट चॉकलेट खाद्य सामग्री का वितरण किया गया..

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन अपने जिम्मेदारियों का पालन सतत रूप से करती आई है.. जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हे भोजन, कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराने में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन और फाउंडेशन के सदस्य हमेशा से ही अग्रणी भूमिका निभाते है..

कंबल वितरण अग्रिणी भूमिका अध्यक्ष पायल लाठ, उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, शब्द प्रकाश, पूनम अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, संजना केजरीवाल, संदीप करिहार , अनिल बामने, उपस्थित रहे
कोई भी बड़े कार्य के पीछे बहुत से लोगों का सहयोग जुड़ा होता है हमें इस नेक कार्य के लिए उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया इस नेक कार्य में अपनी भागीदारी दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *