कार में कर रहे थे स्टंडबाजी….जान हथेली पर रखकर दिखा रहे थे क्रेटा में हीरोपंती….ITMS कैमरा में हुए कैद….अब थाने से हुई कार्रवाई तो मांगी माफ़ी…..बोले अब जिंदगी में नहीं करेंगे ऐसा….
कार से स्टंड करते मनचलों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
खतरनाक एवं तेज रफ्तार से स्टंड करते ITMS कैमरा में कैद स्टण्ड बाज मनचलों पर कार्यवाही
स्टण्ड बाज पर मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) व BNSS की धारा 126,135(3) के तहत की ग प्रतिबंध कार्यवाही
बिलासपुर / दिनांक 09/08.24 के रात्रि करिबन 21.00 बजे गांधी चौक से जगमल चौक की ओर क्रेटा कार क्रमांक CG10 / BK3149 को खतरनाक एवं तेज गति से चलाते व स्टण्ड करते ITMS कैमरा में कैद हुए उक्त स्टण्ड बाजों पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर ASP (शहर) उमेश कश्यप, एवं CSP सिटी कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में स्टण्ड बाज जो पुलिस की कार्यवाही से बचने अपनी उपस्थिति नहीं बता रहे थे जिन्हे पकडा गया उनके पास से कार क्रमांक – CG10/BK3149 बरामद किया गया। खतरनाक एवं तेज गति से चलाते व स्टण्ड करते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 112 / 183 (1,A) के तहत चालानी कार्यवाही कर 3000रू. जुर्माना किया गया, एवं पृथक से BNSS की तहत धारा 126,135(3) के तहत जसपाल सिंह धिरही पिता फोटोराम धिरही उम्र 31 वर्ष निवासी चौहाधामा मस्तुरी जिला बिलासपुर , शिवेश सिंह पिता विजय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी देवरीखुर्द थाना तोरवा बिलासपुर और प्रियांशु बकसेल पिता विशाल बकसेल उम्र 20 वर्ष निवासी ज्योति मेडिकल के पास थाना सिरगिट्टी के खिलाफ प्रतिबंधक कार्यवाही की गई जो भविष्य में दुबार गलती नहीं करने की कडी समझाइस दी गई एवं इस्तगासा तैयार कर न्यायालय पेश कर बाउंड ओवर की कार्यवाही करायी जाती है।