Blog

किसान के खेत में काटकर रखे धान की चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ धान जप्त

खासखबर जशपुर / प्रार्थी जितेन्द्र राम उम्र 28 साल निवासी कन्दराई ने दिनांक 20.12.2023 को थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके खेत में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान की फसल लगाये थे जो धान पकने के उपरांत काटकर खेत में ही छोड़ दिये थे। यह उक्त दिनांक को अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ मिलकर धान को उठाने हेतु खेत में गया तो देखा कि इसके गांव के 1-राजकिशोर राम उम्र 48 साल, 2-सुखदेव राम उम्र 46 साल, 3-विसुन प्रसाद उम्र 42 साल एवं 4-मुसन राम उम्र 27 साल सभी निवासी कन्दराई थाना सन्ना एक साथ मिलकर प्रार्थी के धान को उठा रहे थे। प्रार्थी द्वारा उन्हें मना करने पर वह नहीं माने एवं प्रार्थी को वहां से भगा दिये। बाद में वे चारों मिलकर प्रार्थी के धान को उठाकर चोरी कर लिये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सन्ना स्टाॅफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर आरोपियों के निवास पर दबिश देकर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उनके द्वारा धान की चोरी करना स्वीकार किये एवं उनके मेमोरंडम से चोरी किया हुआ धान सभी आरोपियों से 02-02 बोरी को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 21.12.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, आर. प्रदीप तिर्की, आर. प्रदीप खलखो, न.सै. शिवशंकर रवि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *