Blog

केंद्र प्रशासक की मनमानी…लापरवाही बरतने में जरा भी कमी नहीं….ड्यूटी से रहती है गायब….कही धमतरी की घटना न घट जाए..

जांजगीर चाम्पा / जिला जांजगीर चाम्पा में इन दिनों एक विभाग काफी सुर्खियो मे बना हुआ है….जिसकी चर्चा जोरो से हो रही है…दरसल जिले की DPO के संरक्षण में
केंद्र प्रशासक निशा खान के द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है…सूत्र बता रहे है की केंद्र प्रशासक की मनमानी इस कदर चरम सीमा पर है जैसे जिले की मालकिन वही है और उनका कोई कुछ नहीं कर सकता…नाम नहीं छापने की शर्त पर हमको सूत्र ने बताया की केंद्र प्रशासक कई दिनों तक गायब रहती है मर्जी से ड्यूटी करती है….जब मन किया तो ड्यूटी और जब मन किया तो छुट्टी….लापरवाही पूर्वक काम करके ड्यूटी किया जा रहा है…यहाँ तक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी बेवजह प्रताड़ित किया जाता है…जिसके कारण लोग परेशान है….

सूत्र बता रहे है की जिस तरह से यहाँ का काम होता है वैसा बिलकुल नहीं होता है….जबकि केंद प्रशासक का काम एकदम अलग होता है…जिसमे लापरवाही बिलकुल नहीं जी जाती है…लेकिन यहाँ पर हद से ज्यादा लापरवाही बरती जा रही है….यही कारण है की लोगो में नाराजगी भी बनी हुई है…आपको याद होगा की केंद्र प्रशासक का काम एकदम अलग होता है…जिसमे रहने वाले लोगो का देखरेख करना और स्वास्थ्य का ख्याल रखना होता है इसके बाद भी यहाँ पर ऐसा कुछ नहीं होता…जबकि इसी तरह की लापरवाही के कारण धमतरी में एक घटना हुई थी जिसे कभी कोई भुला नहीं सकता….अगर धमतरी की तरह यहाँ पर भी कोई घटना हुई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा यह भगवान ही जाने….लेकिन जरूरत है ऐसे अफसर की जो बारीकी से जाँच करके केंद्र प्रशासक और विभाग को ठीक करे अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब कोई बड़ा हादसा हो जाए और किसी को भनक तक न लगे…और इधर केंद्र प्रशासक की मनमानी चलती रहे….क्योंकि समय रहते जाँच करके कार्रवाई नहीं की गई तो निश्चित ही आने वाले दिनों में नुकसान होने की संभावना बनी हुई रहेगी….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *