Blog

कोटा क्षेत्र में डीजे संचालक के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही…बार-बार समझाइश देने के बाद भी संचालक द्वारा किया जा रहा था नियमों का उल्लंघन

खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार अधिक मात्रा में साउंड बॉक्स, लाउड स्पीकर्स, रेट्रो लाइट्स लगे होने तथा वाहन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसारण करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में विसर्जन के दौरान मानक क्षमता से अधिक डेसीबल की ध्वनि के प्रसारण किए जाने के कारण डीजे संचालक के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना कोटा क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग किया जा रहा था जिसमें डीजे संचालक द्वारा अत्यधिक तेज साउंड में एंव अत्यधिक बेस तथा रेट्रो लाईट डीजे का उपयोग किया जा रहा था जिसका लगातार थाने में शिकायत मिल रहा था। इसी तारतम्य में थाना कोटा पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालक

01.मोनू सूर्यवंशी पिता ध्रुव कुमार उम्र 26 साल साकिन बेलटुकरी गनियारी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग)

  1. सुदर्शन बिंझवार पिता विजय बिंझवार उम्र 24 साल साकिन कोटसागरपारा कोटा थाना कोटा जिला
    के विरुद्ध अधिक मात्रा में साउंड बॉक्स, लाउड स्पीकर्स, रेट्रो लाइट्स लगे होने तथा वाहन में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसारण किए जाने के कारण कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत कार्यवाही किया जाकर डीजे मय 2 वाहन CG – 10-BF-2352 एवं CG 10 C 9042 को जब्त कर विधिवत‌् कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *