Blog

खाद्य विभाग में हुआ तबादला….कई अधिकारी हुए इधर से उधर…

खासखबर रायपुर। लोकसभा चुनाव आचार संहिता के पूर्व कर्मो के आधार पर स्थानांतरण आदेश जारी हो रहा है। लंबे समय से एक ही स्थान में पिछली सरकार में ज़में अधिकारियों की मिल्कियत विष्णुदेव सरकार ने ध्वस्त करते हुए गुण दोष के आधार पर स्थानांतरण किया।
बता दें मूँगेली ज़िले में लंबे समय से अंगद की पैर की तरह जमें सहायक खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा को नारायणपुर भेज दिया गया।माना जा रहा है कि पूरे राज्य में सर्वाधिक शिकायत किसी अधिकारी की रही तो उसमें पहला नाम देवेंद्र बग्गा का रहा होगा मगर पिछली सरकार में दाएँ बाएं से चिड़िया बिठाकर मूँगेली ज़िले में जमे हुए थे आज खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश में देवेंद्र बग्गा को अब नक्सल क्षेत्र नारायणपुर सेवा देने का प्रशासनिक आदेश जारी हुआ है।

मूँगेली ज़िले में प्रभारी खाद्य अधिकारी के स्थानांतरण की खबर मिलते ही पूरे ज़िले में पीड़ित प्रभावित दुखी लोगों में हर्ष देखा जा रहा है
देखें आदेश…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *