गरीबों के निवाले की रक्षक बनी जशपुर पुलिस….PDS सोसायटी से 50 बोरी चावल चोरी करने वाले 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…घटना में शामिल स्कार्पियो वाहन जप्त
आरोपियो के विरूद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 401/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध दर्ज
खासखबर जशपुर / दरसल गढ़ागम्हरिया पीडीएस सोसायटी के सेल्समेन प्रार्थी प्रवीण कुजूर उम्र 35 साल ने दिनांक 28.11.2023 को थाना जषपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.11.2023 के दोपहर में गढ़ागम्हरिया पीडीएस सोसायटी 575 बोरा चावल आया था जिसे सोसायटी में रखवा कर शाम 05 बजे ताला बंद कर अपने घर चला गया था। दिनांक 28.11.2023 को प्रातः में यह उक्त पीडीएस सोसायटी के पास पहुंचा तो देखा कि बाउंड्री का गेट खुला हुआ था एवं गेट में ताला नहीं लगा था, अंदर जाकर चावल बोरा की गिनती करने पर कुल 575 बोरा में से 50 बोरा चावल कीमती 45 हजार रू. वहां पर मौजूद नहीं था, जिसे कोई अज्ञात आरोपी ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, विवेचना दौरान प्रकरण के संदेही आरोपी रंजीत राम निवासी गढ़ागम्हरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह दिनांक 27.11.2023 के शाम को अपने दोस्त देवेश भगत निवासी गढ़ागम्हरिया से मिला और उसने देवेश भगत से मिलकर सोसायटी से पी.डी.एस. चावल चोरी करने की योजना बनाये एवं योजना के तहत् दोनों रात्रि करीबन 10ः30 बजे एक लोहे का राॅड लेकर गढ़ा गम्हरिया स्थित पीडीएस सोसायटी के पास गये और दोनों ने मिलकर सोसायटी के दरवाजा में लगा ताला को राॅड से तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर वहां से 50 बोरा चावल को चोरी कर निकालकर सोसायटी के बगल में स्थित एक कमरा में रखे, उसके बाद रात्रि लगभग 11ः30 बजे अपने परिचित निर्दोश तिर्की निवासी बाधरकोना को फोन करके बुलाने पर निर्दोष तिर्की वहां स्कार्पियो वाहन लेकर रात्रि करीब 12 बजे आया। निर्दोश तिर्की को वे 50 बोरी चावल चोरी करने की बात बताये एवं चावल बेचने पर हिस्सा देंगें चावल को उनलोगों के घर पहूंचाने में मद्द करे इस पर वह तैयार हो गया एवं 25-25 बोरा को रंजीत राम एवं देवेश भगत के घर पहुंचाया। आरोपी रंजीत राम उर्फ टुन्नू उम्र 33 साल, 2-देवेश भगत उम्र 29 साल दोनों निवासी गढ़ागम्हरिया, एवं 3-निर्दोश तिर्की उम्र 40 साल सा. जकबा हाॅल बाधरकोना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया उनके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं उनके कब्जे से चोरी का चावल 50 बोरी जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 30.11.2023 को गिरफ्तार कर दिनांक 01.12.2023 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, प्र.आर. 354 कार्तिक भगत, आर. 581 धीरेन्द्र मधुकर, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. 378 विनोद तिर्की, आर. 596 शोभनाथ सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।