Blog
घर आ जा संगी मतदान करे बर अभियान को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद…अभियान से जुड़कर लोग प्रवासी परिजनों से मतदान करने कर रहे लगातार अपील
बिलासपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण के मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा घर आ जा संगी मतदान करे बर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। अभियान से जुड़कर लोग लगातार अपने प्रवासी परिजनों को 07 मई को मतदान करने आने के लिए आहवान कर रहे हैं। इसी कड़ी में मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम चिल्हाटी, पतईडीह एवं बिनौरी में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामवासियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ मतदाताओं ने भाग लेकर अपने प्रवासी परिजनों से 7 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की।