Blog

चोरो की हिमाकत तो देखिए…हाईकोर्ट को भी नहीं छोड़ा….हाईकोर्ट में डाटा एण्ट्री आपरेटर का नौकरी लगाने का दिया था झांसा….पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले 3 आरोपी पर गिरफ्तार….

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में डाटा एण्ट्री आपरेटर का नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

-0 आरोपियों द्वारा हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र किया गया तैयार।

-0 प्रार्थी द्वारा नियुक्ति पत्र लेकर हाईकोर्ट में पता किया तो मिली नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी।

-0 सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त प्रकरण में 03 आरोपीयों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय के समक्ष पेश।

बिलासपुर / प्रार्थी कैलाश बहादूर एवं उसके भाई को शासकीय सेवा में नौकरी लगाने के लिये आरोपी आनंद गौतम, चंद्रकांत पाण्डेय एवम खेलन साहू के द्वारा चार लाख पचास हजार रूपये में सौदा तय कर तीस हजार के दो किस्तों में नगद एवं फोन पे के माध्यम से एक लाख चार हजार रूपये कुल एक लाख 64 हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी को फर्जी नियुक्ति पत्र दिनांक 03.06.2024 को दिया गया। उक्त नियुक्ति पत्र को लेकर प्रार्थी द्वारा जब हाईकोर्ट बिलासपुर में जानकारी लिया तो फर्जी नियुक्ति पत्र होने की जानकारी मिली जिस पर प्रार्थी द्वारा थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया। उक्त रिपोर्ट के संबंध में तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के कडे निर्देश दिये निर्देश के पालन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी की गई। पुलिस द्वारा तीनों आरोपीयों
आनंद गौतम पिता जशवंत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी रतनपुर थाना शिवराजपुर जिला कानपुर नगर (उत्तर प्रदेश) वर्तमान अरविंद नगर बजरंग चैक बंधवापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.), चंद्रकांत पाण्डेय पिता मोतीलाल पाण्डेय उम्र 36 वर्ष निवासी मोहतरा कुर्मी थाना लालपुर मुंगेली वर्तमान अमेरी थाना सकरी बिलासपुर और खेलन प्रसाद साहू पिता यादोराम साहू उम्र 43 वर्ष निवासी जोरापारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
को अलग अलग स्थानों से पकडकर थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ की गई जो आरोपियो द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये। तानों आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *