Blog

जब CM के करीबी रिश्तेदार के साथ हुई मारपीट…फिर कार के कांच को भी तोड़ा…पार्टी का मजा हुआ किरकिरा….भागते पहुंचे थाना….आनन-फानन में पहुंचे अफसर….देर रात हुआ समझौता

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार के साथ मारपीट और गाडी में तोड़फोड़ होने से मामला इस कदर तहलका मचा दिया…की पुलिस के अफसर और थाना प्रभारी फेयरवेल पार्टी छोड़कर भागे…फेयरवेल पार्टी की ख़ुशी के पल में माथे में चिंता की लकीर दिखाई दें लगी थी….क्योंकि पार्टी मना रहे पुलिस को खबर मिली की छत्तीसगढ़ राज्य के सीएम के करीबी रिश्तेदार एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे थे….निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार समेत वापस ब्लैक कार से अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे…इसी दौरान अपने जूना बिलासपुर ज्वाली पुल के पास एक घर में शादी का कार्यक्रम था…जिसके कारण सड़क जाम रहा…उसी वक्त कार चालक ने हॉर्न बजाकर साइड माँगा…साइड नहीं मिलने के कारण दोनों पक्षों में विवाद हो गया…और देखते ही देखते माहौल गरमा गया….बस फिर क्या शादी घर में शामिल लड़को ने आव देखा न ताव कार के कांच में तोड़फोड़ करते हुए कार मालिक के साथ मारपीट कर दिया…इससे मामला और गर्मा गया…कार मालिक ने तुरंत सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की सुचना दी…तब तक दूसरे पक्ष भी थाना पहुंच गए…इतने में खबर चली की जिनके साथ घटना हुई है वह कोई और नहीं बल्कि सीजी के सीएम का करीबी रिश्तेदार है….बस यह खबर सुनते ही फेयरवेल पार्टी में शामिल पुलिस के अधिकारी और थाना प्रभारियों की नींद हराम हो गयी….आनन फानन में सिटी कोतवाली थाना पहुंचे पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी….लेकिन दोनों पक्ष राजनितिक पार्टी से जुड़े हुए रहे इसलिए देर रात दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया…

.सूत्र बता रहे है की इस घटना ने पुलिस की पार्टी का मजा किरकिरा कर दिया…फिलहाल सीएम के करीबी की वजह से पुलिस की भी दिल की धड़कन बढ़ी हुई रही….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *