जमीन संबंधी विवाद पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ जानलेवा हमला….हत्या का प्रयास करने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिता पुत्र ने जानलेवा हमला करके मौत के घाट उतारने की कोशिश की
खेत में मरा हुआ समझ कर छोड़ कर भागे थे पिता पुत्र
बिलासपुर। प्रार्थी अरविंद तिलकराज निवासी अकलतरी ने रतनपुर थाना में लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जनवरी की सुबह प्रार्थी अपने घर में था तभी प्रार्थी के चाचा रामपाल तिलकराज लहुलुहान अपने सायकल से घर आया और बताया कि ग्राम अकलतरी के बहराखार बंधी में मछली मारने के दौरान बेजा कब्जा शासकीय भूमि के विवाद को लेकर गाँव के रामचंद्र उर्फ प्रफुल्ल शर्मा अपने लड़का मयंक शर्मा के साथ मिलकर हत्या करने की नीयत से रामपाल के सिंर पर कई बार कुल्हाड़ी से वार किया है। जिसको रोकने से रामपाल के हॉथ व कंधा में चोंट लगा है। मारपीट करने से रामपाल वहीं बेहोश हो गया था। जिसको आरोपी लोग मरा हुआ समझकर वे लोग वहॉ से भाग गये। रामपाल के होश आने पर घर वापस आया है। जिसकी रिपोर्ट थाना में कायम किया गया। चूंकि मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी
रामचंद्र ऊर्फ प्रफुल्ल शर्मा पिता जैतलाल शर्मा उम्र 54 वर्ष,
और मयंक शर्मा पिता रामचन्द्र शर्मा उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी अकलतरी थाना रतनपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।