तीसरी बार चुनी गई श्रद्धा सक्सेना सावन सुंदरी….

रतनपुर,, सावन का महीना आते ही लोगों में एक उत्साह देखने को मिलाता है और लोगों का मन उमंग की फुहारों से भर जाता है सावन की रिमझिम बारिश के साथ ही महिलाओं में श्रृंगार कर सावन महोत्सव मनाने का प्रचलन तो आदिकाल से देखने को मिलता है और सावन की इस महीने में महिलाएं अपने सखी सहेलियां के साथ सावन उत्सव मनाने का प्रचलन चल रहा है

इसी कड़ी में आज सावन सुपर क्वीन समूह की महिलाओं ने शारदा होम्स में आज सावन सुंदरी उत्सव मनाया जिसमें समूह की महिलाओं ने कई प्रकार की प्रतियोगिताएं रखी, साज सज्जा, वेशभूषा एवं श्रृंगार के साथ-साथ कई प्रकार की मनोरंजक खेल रखे गए

जिसमें प्रथम रही श्रद्धा सक्सेना द्वितीय स्थान शारदा तंबोली और तृतीय स्थान आशा साहू रही इस तरह इस मनोरंजन खेल में श्रीमती श्रद्धा सक्सेना ने तीसरी बार यह खिताब अपने समूह के बीच में जीत कर बधाई की पात्र बनी जिन्हें समूह की सभी महिलाओं ने सावन सुंदरी मुकुट पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाइयां दी
