Blog
तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में MLA देवेन्द्र यादव को किया गया गिरफ्तार..
अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल कुल 179 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
बलौदाबाजार/ दिनांक 10.06.2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड कार्रवाई के क्रम में थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्र. 386/2024 धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1)(C),109,120बी, 147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धाराओं के तहत आज दिनांक 17.08.2024 को भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। दिनांक 17.08.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल कुल 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है