नाबालिक को बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर करता रहा बलात्कार..अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को भेजा गया न्यायायिक हिरासत मे…

खासखबर राजनादगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे अपराधियों पर सिकंजा कसने हेतु जारी कार्यवाही मे थाना डोंगरगावं मे दर्ज अपहरण के मामले मे लगातार अपहृता एवं आरोपी की हर संभव पता तलाश मे वरिष्ट कार्यालय , सायबर सेल राज0, व मामुर मुखबीर की सहयोग ली जा रही थी , दौरान पतासाजी के दिनांक 05.12.23 को अपहृता आरोपी से बचकर अपने माता पिता को फोन किया , जिसे थाना डोंगरगांव मे बरामदगी पंचनामा तैयार कर अपहृता का विधि अनुसार कथन दर्ज किया , एवं आरोपी की लगातार पता तलाश के दौरान मुखबीर से पता चला कि आरोपी अपने गृह ग्राम किरगी मे है , कि सुचना पर हमराह स्टाफ ग्राम किरगी मे जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया , जिसे पुलिस हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर नाबालिक लड़की को अपने साथ शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर नागपुर शहर महाराष्ट्र मे बलात्कार करते रहना जुर्म स्वीकार किये जाने से आरोपी ललित साहू पिता दलीराम साहू उम्र- 23 साल, पता- ग्राम किरगी , थाना डोंगरगावं, जिला राजनांदगांव, छ0ग0 को धारा- 363,366,376,376(2)(ढ) भादवि, एवं 4,6 पोक्सो एक्ट के तहत दिनांक 09.12.23 के 12.10 बजे गिर0 कर माननीय न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । बलात्कारी आरोपी को पकडने मे ,थाना प्रभारी निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम मे सउनि देवकुमार रावटे, प्र0आर0 693 भुपेन्द्र कौंचे, आर0 क्र 1507 राकेश कुमार साहू की विशेष योगदान रहा है ।