Blog
नाबालिक बालिका का अपहरण कर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार

बिलासपुर। नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को राजस्थान से कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोटा पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी छोटी बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर भगा कर ले गया है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया । जिस पर अपहरण हुई बालिका एवं आरोपी के तलाश करने के लिए साइबर टीम और कोटा पुलिस ने आपसी सामंजस्य से नाबालिग अपहरण हुई बालिका को राजस्थान में होने का पता खोज निकाला। पुलिस की टीम राजस्थान पहुंची और नाबालिक बालिका को आरोपी सुमित साहू पिता भागवत साहू उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 डोंगरीपारा करगी रोड कोटा के कब्जे से बरामद किया है ।