नाबालिक लडकी को बहला फुसलाकर अपहृत कर बलात्कार करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफतार

खासखबर बिलासपुर / प्रार्थी दिनॉक 29.04.2023 को थाना आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लडकी को दिनांक 27.04.2023 के रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया था जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने पश्चात दिशा निर्देश प्राप्त कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी किया गया जा रहा था जो वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देशानुसार व सायबर सेल के माध्यम से अपहृता का ग्राम व चौकी जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश लोकेशन प्राप्त हुआ जो विशेष टीम तैयार कर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश टीम रवाना कर दिनांक 09.12.2023 को अपहृत नाबालिक लडकी को ग्राम व चौकी जयंत थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश मे नेसार असरफ के मकान में अर्जुन खरे पिता विजय खरे उम्र 21 साल साकिन गुडी के पास से बरामद किया गया है प्रकरण में, पीडिता का कथन कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि अर्जुन खरे के द्वारा नाबालिक होना जानते हुये भी उसके मां बाप से बिना सहमति प्राप्त किये उसे बहला फुसलाकर उसे भगाकर ले जाकर अपनी पत्नि बनाकर लगातार संभोग करना बतायी जो प्रकरण में पृथक से धारा 366,376 भादवि व 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी जाकर आरोपी अर्जुन खरे को दिनॉक 11.12.2023 के 11.45 बजें गिरफ्तार कर न्यायालय बिलासपुर में रिमांण्ड पर पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सहायक उपनिक्षक युगल किशोर शर्मा प्र. आर. 11 प्रफूल सिह आर, 417 अभिषेक पटेल की विशेष भुमिका रही ।