Blog

नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठकर CAKE काटने और स्टंट का VDO वायरल, DSP की पत्नी का बताया जा रहा VIDEO

नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट में बैठ कर बर्थडे मनाने और चलती गाड़ी में स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो डीएसपी की पत्नी का है।

बालोद। नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट में बैठकर बर्थडे मनाने और केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है। केक काटने के अलावा कर में स्टंट का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला नीली बत्ती वाली कार की बोनट में बैठकर बर्थडे मना रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो बालोद जिले के बटालियन में पदस्थ डीएसपी की पत्नी का बताया जा रहा है।

नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठकर का केक काटने का वीडियो और स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के बटालियन में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान अपनी सहेलियों और कुछ रिश्तेदारों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए वाटरफॉल गई हुई थी। बर्थडे बनाने के लिए पिकनिक जाने के लिए उन्होंने पति की सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल किया था। इस सरकारी गाड़ी में बत्ती लगा हुआ है।

पिकनिक पर जाने के दौरान कार की बोनट में केक रखकर डीएसपी साहब की पत्नी बैठी हुई दिखाई दी। इस दौरान वह स्प्रे से कार के शीशे पर नंबर भी मैडम टाइप करते हुए दिखाई दीं। जिसके बाद चलती हुई गाड़ी की बोनट पर बैठकर फिल्मी स्टाइल में मैडम ने सवारी भी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बत्ती वाली सरकारी गाड़ी में मेडम बर्थडे गर्ल का बैंड पहने और बुके रखे हुए नजर आ रही है। साथ ही चलती गाड़ी में डीएसपी साहब की वाइफ बोनट पर बैठी हुईं हैं तो वहीं उनकी एक सहेली सनरूफ खोल कर गाड़ी में खड़ी हुई है और अन्य सहेलियां कार का गेट खोल कर लटक कर स्टंट कर रहीं हैं।

कानून के रखवालों के घर वालों के द्वारा ही ऐसा करने से माना जा रहा है कि दूसरे व्यक्तियों की भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की मानसिकता बढ़ेगी। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन से दूसरों के साथ ही खुद की भी जान पर खतरा मंडरा सकता है। वहीं सरकारी गाड़ी का पिकनिक मनाने में इस्तेमाल करना भी अनुशासनहीनता की श्रेणी में माना जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *