पटवारी ने बोला ऊपर बैठी हुई मैडम को देना पड़ता है पैसा….और फिर हमारा भी तो खर्चा है…तो पैसा क्यों नहीं ले….
खासखबर बिलासपुर / हमारे सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राजस्व विभाग के पटवारियों की करतूतों पर लिखी गई खबर से हड़कंप मच गया है हम नहीं चाहते की किसी पटवारी की करतूतों पर पर्दा डालने का काम हो, खबर में सच लिखें…तो राजस्व विभाग के पटवारियों के पेट में दर्द होता है।
जब भी हमारे पास किसी पटवारी की शिकायत पीड़ित या सूत्रों के हवाले से खूब मिलती है..तो फिर खबर लिखना पड़ता है…इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ….आपको बता दे शहर से जुड़े एक पटवारी कार्यालय में किसानों को और आम लोगो को पटवारी से गंभीर शिकायत है…क्योंकि यहाँ हर काम का अलग अलग रेट तय है….सूत्र बता रहे है की अगर आपको नामांतरण का काम है तो आपका काम मात्र 20 हज़ार रुपए में हो जाएगा…ऐसे ही अलग अलग कामों का अलग अलग रेट तय है…और तो और अगर कोई रसूख़दार आया या फिर कोई एप्रोच से आया तो उसे थोड़ा सी छूट मिल जाती है….अन्यथा बिना पैसो के कोई काम संभव नहीं है…यह पैसा कोई और नहीं बल्कि पटवारी साहब खुद मांगते है….भले ही आपको यह खबर पढ़कर बहुत आश्चर्य होगा…लेकिन यही सही है जो आपको बता रहे है….
दरसल ये पूरा मामला सिरगिट्टी पटवारी हल्का का है जहाँ नामांतरण का काम कराने आए आवेदक से पटवारी साहब कहते हैं कि ऊपर वाली मैडम को चढ़ावा देना होता है बिना चढ़ावा दिए काम नहीं होगा ऐसे में 20 हज़ार रुपये की माँग की जाती है,…हालांकि पहले यह काम पटवारी कार्यालय में बैठे ग़ैर सरकारी सहायकों के द्वारा किया जाता था…लेकिन हमारे “खासखबर छत्तीसगढ़” वेब पोर्टल में लगातार इस विषय में खबर भी प्रकाशित किया गया था…जिसके बाद कई पटवारी कार्यालयों से गैर सहायकों की छुट्टी की गयी…लेकिन अभी भी कई पटवारी कार्यालयों में गैर निजी सहायक मौजूद है…जो पटवारी साहब के लेन देन का काम करते है…जिनके भरोसे पूरा सरकारी दस्तावेज रहता है…इसके बाद भी जिला प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा है…इस संबंध में जब हमने कुछ पटवारी से बात की तो उन्होंने कहा की बिना निजी और गैर सहायको के पटवारी का काम नहीं हो सकता…इसलिए रखना पड़ता है मजबूरी है…खैर हम आपको यह भी बता दे की इसी का फायदा भूमाफिया उर्फ़ प्रॉपर्टी डीलर उठाते है…ताकि जमीन की अफरा तफरी करने में आसान हो सके….क्योंकि सारे रिकार्ड और सारे दस्तावेज मौजूद रहते है….फ़िलहाल इस खबर में इतना ही…अब अगली कड़ी मे आपको एक और चौकाने खबर से रूबरू करायेंगे..जिसके लिए आप पढ़ते रहिये खासखबर छत्तीसगढ़