Blog

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से पुलिस लेकर आई गुम बालिका……शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल….

खासखबर रायगढ़ । थाना पुसौर में 7 फरवरी 2024 को नाबालिक बालिका के पिता द्वारा उसकी लड़की के 6 फरवरी को स्कूल जाने और स्कूल से वापस नहीं आने की जानकारी देकर बालिका के गुम हो जाने संबंधी लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 48/2024 धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर गुम बालिका की जांच की गई । बालिका के परिजन, सहेलियां एवं जान परिचित से कथन लिया गया जिसमें कोई विशेष जानकारी नहीं मिली । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर बालिका का सोशल अकाउंट जांच किया गया जिसमें बालिका के संपर्क में रहे मित्रों की सूची तैयार कर जांच आगे बढाया गया जिसमें युवक नवीन कुमार राय निवासी पश्चिम बंगाल की भूमिका संदिग्ध होने पर थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे द्वारा साइबर सेल से संदेही का डिटेल निकलवाया गया । संदेही नवीन कुमार राय का लोकेशन प्राप्त कर शीघ्र पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन पर साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उपनिरीक्षक के.एल. गौर के नेतृत्व में टीम पश्चिम बंगाल रवाना किया गया । पुलिस टीम पुलिस चौकी मोहनपुर जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) क्षेत्र से संदेही नवीन कुमार राय के कब्जे से गुम बालिका को बरामद किया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें उसने इंस्टाग्राम फ्रेंड नवीन कुमार राय से मित्रता होना और उसके बहकावे पर उसके साथ रायगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से उसके गांव जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) ले जाना बताई । बालिका के कथन और मेडिकल उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376(2)(N) भादवि तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4,6 विस्तारित कर आरोपी नवीन कुमार राय पिता नवल किशोर राय फरुखा बैरेज ब्लॉक नंबर 10 थाना फरुखा बैरेज जिला मुर्शिदाबाद वर्तमान पता आयुषपुर पश्चिम (बिरोई) जिला चौकी मोहनपुर थाना हिरनघटा जिला नादिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । बालिका की पतासाजी एवं आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, उप निरीक्षक के.एल. गौर हमराह स्टाफ आरक्षक महेश चौहान, विक्रम सिंह (साइबर सेल) और महिला आरक्षक सुमन बरेठा की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *