Blog

पीड़ितों को सिरगिट्टी थाने से जवाब मिला कि या तो मर जाइए या फिर मार के थाना आईये

पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी में देरी और हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले दो टीआई हुए लाईन अटैच,

एसएसपी ने लिए सात निरीक्षकों के तबादले

बिलासपुर। पॉक्सो एक्ट के फरार शिक्षक को गिरफ्तार करने में देरी करने वाले और हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले दो थानों के टीआई को एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।अपने आपको थानेदार कहने वाले लापरवाही थानेदारों की हेकड़ी एसएसपी ने निकाल दी है।

बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के कुछ थाने के फेरबदल किया है।जाहिर सी बात है कि एसएसपी ने अगर फेरबदल।किया है तो कुछ न कुछ बात होगी।
लेकिन जैसा सूत्र बता रहे है उससे ऐसा मालूम हुआ है की पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी शिक्षक की माह भर तक गिरफ्तारी नहीं करने वाले टीआई देवेश सिंह राठौर को एसएसपी ने लाईन अटैच कर दिया है। वहीं हत्याकांड में लापरवाही बरतने पर सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह को भी लाईन भेज दिया है। इसके अलावा एक महिला सब इंस्पेक्टर को भी सिरगिट्टी थाना से लाइन की रवानगी दी गई है। इस तरह से सात निरीक्षकों के तबादला आदेश एसएसपी ने जारी किए है।

तखतपुर और सिरगिट्टी थाना प्रभारी के एक नहीं कई बार मिली थी शिकायत
सूत्र बता रहे है कि तखतपुर के देवेश सिंह और सिरगिट्टी थाना
के रजनीश सिंह के खिलाफ कई बार साल को शिकायत मिली थी।
सूत्र बता रहे है कि एसएसपी को यह शिकायत मिली थी कि थाने पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायत नहीं सुनी जाती है।पीड़ितों से दुर्व्यवहार किया जाता है। छोटे छोटे मामले में पैसो की मांग कर ली जाती है।इसके साथ ही थाना को लापरवाही पूर्वक चलाने की शिकायत भी मिली थी।जिनको एसएसपी ने कई बार समझाइश दिया लेकिन एसएसपी की फटकार और समझाइश का कोई असर नहीं हुआ बल्कि किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने से दोनों थानेदार अपने आपको बाहुबली और तुर्रम खान समझने लगे थे।जिनको इस बात का भी घमंड हो चुका था।की उनको कोई नहीं हटा सकता न उनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई हों सकती है।

फरार आरोपी शिक्षक की गिरफ्तार में देरी करने पर तखतपुर टीआई लाइन अटैच

तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खुड़ियाडीह के सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुर्रे के खिलाफ स्कूल की छात्राओं ने बैड टच की एफआईआर करवाई थी। 21 अप्रैल को हुई एफआईआर के ये बावजूद एक माह तक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपी सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुमार कुर्रे को अदालत सरेंडर करने आने के वक्त कलेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार किया गया। माह भर तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की छिछालेदर भी हुई। इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने तखतपुर टीआई देवेश सिंह राठौर को लाईन अटैच कर दिया है।

हत्याकांड के मामले में सिरगिट्टी टीआई निपटे

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में 21 मई की रात पारिवारिक जमीन के विवाद में साहू समाज के चचेरे भाइयों के परिवार का विवाद बढ़ गया और उनमें हिंसक संघर्ष हो गया। विवाद में एक पक्ष के तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई और उसकी गर्भवती भाई बहु घायल हो गई। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि मारपीट की सूचना देने के लिए पुलिस को फोन किया तो थाने से उन्हें जवाब मिला कि “या तो मर जाइए या फिर मार के थाना आईये। मारपीट जैसे मामलों के लिए पुलिस नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा इस मामले में मर्डर करने वालों ने रात को ही मृतकों से पहले थाना पहुंच एफआईआर दर्ज करवा दी थी। दूसरे दिन सुबह पता चला कि रिपोर्ट करवाने वाले पक्ष ने विरोधी पक्ष के एक युवक की हत्या कर दी है और खुद ही पहले आकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। इसमें टीआई और सब इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आई। जिस पर एसएसपी ने सिरगिट्टी टीआई रजनीश सिंह और थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर ईश्वरी मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है।

एसएसपी ने इनके किए तबादले

टीआई सिरगिट्टी रजनीश सिंह और तखतपुर टीआई देवेश सिंह राठौर को लाईन भेजा गया है। किशोर केवट को सिरगिट्टी थाना प्रभारी बनाया गया है। राहुल तिवारी को कोनी थाना प्रभारी बनाया गया है।। अनिल अग्रवाल को तखतपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। रविन्द्र अनंत को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह नवीन देवांगन को यातायात थाना भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *