Blog

पुलिस कप्तान एक्शन मोड़ में…..BALCO को दी आखरी चेतावनी…कहा,अब नहीं चलेगी मनमानी… इधर नगर MLA ने भी बोला अब नहीं सुधरे तो होगी सीधे कार्रवाई….

खासखबर कोरबा– बालको की मनमानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सार्वजनिक सड़क को निजी सड़क मान बालको सड़क को ही पार्किंग स्थल बना ले रहा है। कोरबा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पहले ही इस बाबत व्यवस्था सुधारने चेतावनी दे रखी थी बावजूद सुधार न होता देख एसपी एक्शन मोड़ में आ गए। कटघोरा समीक्षा बैठक में जा रहे एसपी जितेंद्र शुक्ला ने फिर जाम को देखा तो मौके पर ही फोन से बालको के अधिकारियों की क्लास लगा दी।
नर्म नज़र आने वाले एसपी के कड़क तेवर देख बालको के अधिकारियों ने मौके पर न पहुंचने में ही अपनी भलाई समझी। इसके बाद एसपी ने बालको थानेदार को मौके कर बुलाकर जाम को पहले खुलवाया फिर जाम लगाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी दोषियों को थाने लाकर कारवाई की जा रही है वहीं बालको को भी नोटिस जारी कर पूरे मामले में सह आरोपी बनाने की बात मालूम हुई है। जनता को परेशानी में डालने बालको के अधिकारी एसपी के सख्त तेवर से खौफजदा है। उनको अब अपनी भूल पर पछतावा हो रहा है।


इधर शहर विधायक लखनलाल देवांगन ने भी बालको के अधिकारियों को चेताया है कि नगर के लोगो को परेशान करना बंद कर दे। राखड गाड़ियों की दिनभर आवाजाही बंद करें और सड़को पर अगर जाम लगा तो अंजाम भुगतने प्रबंधन तैयार रहे।

लखन ने साफ कहा है कि बालको सड़क को पार्किंग न बनाए उसके प्लांट में आने वाली गाड़ियां उनकी है इसके लिए वो पार्किंग स्थल चयनित कर ले अन्यथा राखड़ का परिवहन ही बंद करा दिया जायेगा। साथ ही कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम भी दिन के समय न करें। अगर बालको अपनी मनमानी बंद नहीं करेगा और आम जनता को परेशान करेगा तो हम भी चुप नहीं रहेंगे। फिलहाल बालको प्रबंधन सकते में है और समस्या का स्थाई हल निकालने कवायद में लगा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *