पूर्व मंत्री अमर ने जताया शोक,शशि कोन्हेर को बताया बिलासपुर की पत्रकारिता का अमिट हस्ताक्षर
बिलासपुर- वरिष्ठ पत्रकार शशि कोन्हेर के निधन की खबर हम सभी को हतप्रभ करने वाली है। पत्रकारिता के साथ सामाजिक जीवन में भी श्री कोन्हेर सदैव सभी के सुख-दुख में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे। पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ सुबह चल रहे थे। श्री कोन्हेर के निधन से बिलासपुर की पत्रकारिता को अपूर्णीय क्षति हुई है। उक्त बातें बिलासपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल अग्रवाल ने प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शशि कोन्हेर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जारी संदेश में शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं जताते हुए कही। शशि भाऊ के निधन से हम सभी ने वरिष्ठ मार्गदर्शक, सह्रदयी मित्र,सच्चा स्वयंसेवक खो दिया है।उन्होंने कहा बिलासपुर की पत्रकारिता में वे सदैव अमिट हस्ताक्षर के रूप में याद किये जाएंगे,पत्रकारिता में उनके स्थान को भरा नही जा सकता।