Blog
पेट्रोल पंप में छात्र से लूट, नकद व चांदी की चैन छीनकर भाग गए
बिलासपुर। पंप में पेट्रोल डलवाने के दौरान छात्र के हाथ से पैसे व चांदी की चैन छीनकर एक्टिवा सवार दो युवक फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
तारबाहर पुलिस ने बताया कि अंबा पेट्रोलपंप के पास रहने वाला ओम केरवानी पिता हरीश केरवानी कक्षा नवमी का छात्र है। 6 जून को वह अपनी बाइक से आईसेक्ट कोंचिग सेंटर पुराना हाई कोर्ट के सामने जा रहा था। बाइक में पेट्रोल डलवाने अम्बे पेट्रोल पंप में खड़ा था। शाम 5.10 बजे के बाइक के पीछे खड़े एक्टिवा क्र. सीजी-10, बीवी-5675 में सवार दो युवक आए और छात्र के हाथ से 400 रुपए व गले में पहने चांदी की चैन को लूटकर फरार हो गए। चैन की कीमत 7000 रुपए है। चैन लूटने के बाद दोनों लूटेरे रेलवे स्टेशन की ओर भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।