Blog

प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ पंजाब के 2 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल इम्पीरियल अर्जुन के कमरा नंबर 405 में प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ पकड़ा गया आरोपियों को रंगे हाथ

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना गंज पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही

दोनों आरोपी है, तरनतारन पंजाब के निवासी

आरोपियों द्वारा प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा को लाया गया है पंजाब से

आरोपियों के कब्जे से 4.26 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन किया गया है जप्त

जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 90,000/- रूपये

आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 288/24 धारा 21 नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

रायपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 10.08.24 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल इम्पीरियल अर्जुन मंे 02 व्यक्ति रूके हुए है, जो अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर चिट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल के कमरा नंबर 405 में जाकर रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान कमरे में 02 व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम हरजीत सिंह एवं पवनप्रीत सिंह निवासी तरनतारण पंजाब का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा रखा होना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा चिट्टा को पंजाब से लाना बताया गया है। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.26 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 90,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 288/24 धारा 21 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।


कार्यवाही में निरीक्षक लखन पटेल थाना प्रभारी गंज, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. विजय पटेल, राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह तथा थाना गंज से उनि. पी.आर. साहू, सउनि. राजेश मण्डलेश, म.प्र.आर. दुर्गा बघेल, आर. कमर आलम, जितेश मांझी एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *