फर्जी इंस्टाग्राम ID प्रोफाईल में VIDEO वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर प्रोफाईल में वीडियो वायरल करने वाले तीन आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोंडपारा
निवासी तरूण उपाध्याय ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक के मोबाईल नं.-8817558315 में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाईल बनाकर आवेदक का फोटो आईडी बनाकर परिवार, उसके मंगेतर एवं परिचितों फोटो डालकर उस पर आवेदक का मोबाईल नंबर डालकर उसके संबंध में अभद्र कमेंट लिखकर आवेदक खिलाफ शिकायत करने के लिए बोला जा रहा है पूर्व में आवेदक के उक्त नंबर का उपयोग कर चेटिंग किया गया था, जिसे सायबर सेल बिलासपुर से बंद कराया गया था, अनावेदको के द्वारा पूनः इंस्टाग्राम आईडी बनाकर प्रोफाईल फोटो एवं मोबाईल नंबर डालकर आवेदक के परिवार, एवं ससुराल पक्षों को फोटो एवं चेटिंग कर अश्लील कमेंट किये जाने के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली में आईटी एक्ट का अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना किया गया। पुलिस ने मोबाईल नंबरों का नाम पता आईपी डिटेल रिकार्ड की जानकारी सायबर सेल के माध्यम से मेटा प्लेटफार्म से प्राप्त की। जिसमें अरूण कुमार कंवर पिता प्रहलाद सिंह कंवर निवासी पोडी थाना सीपत मोबाईल नं-9584230613 , कौशिल्या कुमारी कवर पिता चमरा सिंह कंवर निवासी पोड़ी मोबाईल नं-7804055103 और कुमारी संगीता पिता राम खिलावन ग्राम पोडी सीपत जिला बिलासपुर मोबाईल नं.- 7489321556 के नाम पर दर्ज होना पाया गया ।पुलिस ने आरोपियों को सीपत से दबिश देकर पकडा गया ।जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया है। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए मोबाईल फोन को पेश किया है।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।