Blog

फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन बेचकर 1 करोड़ 75 लाख की ठगी….फरार आरोपी की तलाश जारी

जमीन दलाल पटवारी और भाजपा नेता की तलाश जारी

बिलासपुर। रिटायर्ड सहायक आयुक्त से फर्जी दस्तावेज के सहारे रिंग रोड टू में दो जमीन बेचकर 1 करोड़ 75 रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ चोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने बताया कि उसलापुर अल्का एवेन्यू निवासी रिटायर्ड आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त अमरचंद बर्मन ने सिंधी कालोनी निवासी राजकुमार उर्फ राजू बजाज से रिंग रोड टू में उनकी जमीन को अपने बेटे यतिन्द्र के लिए खरीदने के लिए सौदा तय कर 72 लाख रुपए दे दिया। उसके बाद उक्त जमीन में गड़बड़ी होने पर रजिस्ट्री नहीं हो पाई। उसके बाद राजू बजाज ने उन्हें रिंग रोड टू में दूसरी जमीन दिलवाने की बात कहकर श्रीराम केवर हास्पिटल के पीछे गीताजंली विहार निवासी विकास मांझी पिता चंडीचरण मांझी से मिलाया।
विकास मांझी अपने दोस्त राजेश पाण्डे के साथ मिलकर उन्हें रिंग रोड टू में खसरा नम्बर 448 11 ग व खसरा नम्बर 448/37 ग विजय लक्ष्मी शर्मा व राजेश पाण्डेय के नाम पर जमीन दिखाकर दस्तावेज दिखाया। श्री बर्मन से कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए लेकर दोनों खसरा नम्बर की जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई। श्री वर्मन ने जरूरत पड़ने पर उक्त दोनों खसरा की जमीन बेचने के लिए सौदा किया तब उन्हें जानकारी उक्त दोनों खसरा सरा नम्बर की जमीन रिंग रोड टू में है ही नहीं। उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। श्री वर्मन ने सीएसपी निमितेश सिंह परिहार से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। श्री परिहार के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस ने बी बर्मन की रिपोर्ट पर राजू बजाज, विकास मांझी, राजेश पाण्डेय व पटवारी सुरेश सिंह ठाकुर के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 467, 468, 471, 474 के तहत जुर्म दर्ज किया गया। एएसआई चंद्रकांत डहरिया ने आरोपी विकास मांझी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पत्नी बेटी ने की महिला आरक्षक से हुज्जतबाजी

टीआई साहू ने बताया, वह स्टाफ के साथ आरोपी विकास मांझी के घर दस्तावेजो की जांच करने गए तो उनकी पत्नी सुशीला मांझी, बेटी युक्ता मांझी उन्हें गुमराह कर जमीन के फर्जी दस्तावेजों में छिपाने की कोशिश कर रहे थे। उनकी बेटी युकता मांझी दस्तावेज छिपाकर भागने की कोशिश कर रही थी, तब महिला आरक्षक ओमकुमारी वैष्णव ने पकड़ लिया। तो युक्ता ने उनके साथ हुज्जतबाजी कर जमकर हंगामा मचाया गया। पुलिस ने महिला आरक्षक की रिपोर्ट पर मां बेटी के खिलाफ बोएनएस की धारा 221. 132,121, 3, 5 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने उनके घर से अपने प्रकरण के दस्तावेज जब्त किया है।

भाजपा नेता राजेश पाण्डेय पर पहले से है अपराध दर्ज

बता दे भाजपा नेता राजेश पाण्डेय के ऊपर अपराध दर्ज भी है और वह भाजपा का चोला ओढ़कर राजनीतिक धौंस दिखाता है।जिसकी शिकायत कई बार हो चुकी है।

फरार पटवारी और अन्य लोगों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े हुए फरार आरोपियों की तलाश जारी है।जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।फरार आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर खोजबीन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *