फार्म हाउस में रसूखदार जुआरियों की सजी थी महफिल,14 जुआरियो से 3 लाख बरामद और 5 महंगी गाड़िया भी हुई जप्त…..एप्रोच भी नहीं आए काम…फरार जुआरियों और फार्म हाउस के मालिक की खोजबीन जारी

एसीसीयू एवं थाना कोटा पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही
फार्म हाउस में संचालित जुआ पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर । शहर के रसूखदार जुआरी कोटा के फार्म हाउस में जाकर जुआ खेल रहे थे।जिनकी महफिल लगी हुई थी।जिनका दांव लाखों का था।
पुलिस को आते देख मौका पाकर कुछ जुआरी भाग गए और 14 जुआरी गिरफ्तार हो गए।पकड़े गए जुआरियों के पास
से 3 लाख नगदी और
5 महंगी कार के साथ 17 मोबाइल बरामद किया गया है।
कोटा टीआई ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले में जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया है।जिसके परिपालन में एएसपी अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा नुपुर उपाध्याय के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग ने जुआ और सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए मुखबिर तैनात किया था। इसी बीच सूचना मिली कि बंटी कश्यप के फार्म हाउस अजयपुर में बड़ी तादात में शहर से जुआरी आये हुए हैं। जो पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पाकर एसीसीयू प्रभारी एएसपी अनुज कुमार के नेतृत्व में एसीसीयू एवं कोटा थाना की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग निकले लेकिन 14 जुआरी पकड़े गए।पकड़े गए जुआरियों में मिश्रीलाल कश्यप, हरिओम साहू, दीपक सोनी, ज्वाला सूर्यवंशी, प्रदीप पाण्डेय, राकेश कहार, शांतनु बघेल, राजेन्द्र कुम्हारे, मनोज कश्यप, यशोधर कश्यप, सागर कश्यप, महेन्द्र वर्मा, सिरीश कश्यप, एवं राजकुमार तेजवानी को पकड़ा गया है।जिनके फ़ड़ एवं पास की तलाशी पर 304200रू नगदी सहित 17 मोबाईल बरामद किया गया है।और मौके पर खड़ी कार इनोवा क्र. CG10 AE 8187, टिआगो कार क्र. CG 10 AM 1573, बलैनो कार क्र. CG 10 AZ 5491, किया सेल्टॉस कार क्र. CG 10 BK 3849 एवं विटारा ब्रेजा कार क्र. CG 10 BE 7804 को जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
कोटा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
कुछ जुआरी पुलिस से हुज्जतबाजी करने में उतारू हो गए थे।जिनको समझाइश दिया गया है।
फरार होने वाले जुआरियों की तलाश जारी
कोटा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए जुआरियों के पास से भागने वाले जुआरियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जिनके नाम और ठिकाने का पता लेकर उनकी खोजबीन की जाएगी।जिन्होने पुलिस को आते देकर खेत से फरार हुए और भाग गए।
पकड़े गए जुआरियों के अपने रसूख और नेताओं से एप्रोच का दिखाया धौंस
पकड़े गए जुआरियों ने अपने रसूख होने का और नेताओं से एप्रोच होने का भरपूर धौंस दिखाया,लेकिन किसी की भी एक नहीं चली बल्कि सभी जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई किया गया।
फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि फार्म हाउस बंटी के नाम से संचालित था जिसके बारे में डिटेल निकालकर अलग से कार्रवाई की जाएगी।
चूंकि फार्म हाउस में जुआ खेला जा रहा था और जुआरियों को जुआ खेलने के लिए जगह दिया गया है इसलिए उसके खिलाफ भी अलग से कार्रवाई होगी।
वर्जन
पकड़े गए जुआरियों में 14 जुआरी गिरफ्तार हुए है।जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है फरार जुआरियों की तलाश की जा रही हैं।इसके साथ ही फॉर्महाउस के मालिक के खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जाएगी।
तोप सिंह नवरंग
टीआई कोटा थाना
पकड़े गए जुआरी
- मिश्रीलाल कश्यप पिता महादेव कश्यप उम्र 68 वर्ष निवासी तेलीपारा
. - हरिओम साहू पिता रमाकांत साहू उम्र 44 वर्ष निवासी खमतराई
- दीपक सोनी पिता घनश्याम सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी अशोक विहार चांटीडीह सरकण्डा, थाना सरकण्डा
- ज्वाला सूर्यवंशी पिता स्व. छेदीलाल सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी मंगला आजाद चौक
- प्रदीप पाण्डेय पिता जे.पी. पाण्डेय उम्र 42 वर्ष निवासी अशोक नगर
- राकेश कहार पिता समय लाल कहार उम्र 48 वर्ष निवासी संतोषी मंदिर के पास चांटीडीह
- शांतनु बघेल पिता तेजूराम बघेल उम्र 40 वर्ष निासी राजकिशोर नगर सरकण्डा
- राजेन्द्र कुम्हारे पिता बाबूराम कुम्हारे उम्र 61 वर्ष निवासी तेलीपारा
- मनोज कश्यप पिता रामचंद्र कश्यप उम्र 43 वर्ष निवासी कुदुदण्ड
- यशोधर कश्यप पिता राजेश कश्यप उम्र 24 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर
- सगर कश्यप पिता भीमा कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी कश्यप कालोनी गली नं. 3, करबला रोड
- महेन्द्र वर्मा पिता अशोक कुमार वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी तेलीपारा मेडिकल काम्प्लेक्स
- सिरीश कश्यप पिता स्व. धु्रव कश्यप उम्र 50 वर्ष निवासी ईमलीपारा
- राज कुमार तेजवानी पिता स्व. खिमन दास तेजवानी उम्र 61 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर