बाइक सवार युवक को ट्रेलर ने मारी ठोकर, गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत, मस्तूरी- मल्हार रोड पर हुआ हादसा

मस्तूरी – थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती शाम संजय फल उद्यान के सामने एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, वही घटना को अंजाम देने वाला ट्रेलर मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी निवासी युवक अमन टंडन बाइक क्रमांक CG 10 BK 8350 में ग्राम बकरकुदा से मस्तूरी की ओर आ रहा था, तभी शाम 6:45 बजे मस्तूरी- मल्हार रोड पर संजय फल उद्यान के सामने विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG 04 MN 6005 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक चला रहा युवक अमन सड़क पर जा गिरा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया, जिसे डायल 112 की सहायता से मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ से उसे बिलासपुर रिफर किया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर रिफर किया गया लेकिन उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर अपनी जांच में जुट गई है।