Blog

बाराद्वार में रोहिंग्या मुसलमानों के अवैध रूप से रहने पर जाॅंच की मांग-जिलाधिकारियों को ज्ञापन

अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की जाॅंच कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की माॅंग बाराद्वार के युवकों ने की है। इस हेतु उन्होंने “रोहिंग्या भगाओ समिति” का गठन किया है। समिति का कहना है कि बाराद्वार और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमानों की आवाजाही रहती है। उनमें से बहुत से लोगों के अवैध दस्तावेजों के सहारे यहाॅं रहने की शंका है। समिति ने इसकी जाॅंच कराकर इस पर कानून सम्मत कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में एक ज्ञापन भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया एवं समिति के संयोजक ध्रुव सिंगल के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों को आज दिया गया है। ज्ञापन सौंपने वाले अन्य लोगों में विधानसभा के हालिया चुनाव में सक्ती क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अनुभव तिवारी
अधिवक्ता शिव शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद तिवारी, पार्षद दीपक ठाकुर, अजय ठाकुर, शानू साॅंवड़िया, जयकिशन केड़िया, चंद्रशेखर शर्मा, लालू शर्मा, सुनील कलानोरिया, सुशील जिंदल, दिनेश अग्रवाल, अतुल जिंदल, संतोष महंत आदि शामिल थे।

इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने कहा कि हम सभी धर्म के लोगों के साथ भाई-चारा में विश्वास रखते हैं परंतु अलगाववाद, आतंकवाद, जैसी विनाशकारी शक्तियों का चारा बननें में हमारा कतई विश्वास नहीं है। ये विनाशकारी और विध्वंसक शक्तियां जिन गतिविधियों में संलग्न रहती हैं उनको देखते हुए युवकों की यह सक्रियता सराहनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *