Blog

बार-बार गाली गलौज करने एवं पैसा मांगने पर नहीं देने की बात को लेकर आवेश में आकर जैकराड से आरोपी ने ड्राइवर की  हत्या की थी….7 वर्ष पूर्व अंधे कत्ल के मामले का किया गया खुलासा….

पुलिस टीम को 07 साल पुराने मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

आरोपी ट्रक खलासी का करता था काम, जिसने अपने सहकर्मी ड्राइवर की, थी हत्या
आरोपी द्वारा ट्रक ड्राइवर राकेश सिंह की हत्या कर, ग्राम दर्रा सड़क किनारे पथर्री तालाब के पार मिट्टी में लाश को छुपाकर हो गया था फरार

घटना के बाद से आरोपी गिरफ्तारी के डर से लगातार छिपकर बदल रहा था अपना ठिकाना

साइबर टीम के माध्यम, तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पकड़ा गया 07 वर्ष पुराने मर्डर के आरोपी को

बलौदाबाजार / दिनांक 05.07.2017 को थाना कसडोल में सूचना मिली कि ग्राम दर्रा सड़क किनारे पथर्री तालाब के पार मिट्टी में एक शव मिला है, कि सूचना पर थाना कसडोल पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर तुरंत जांच पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा शव की पहचान के संबंध में आसपास लोगों से एवं अन्य माध्यम से पता तलाश किया जा रहा था, कि इसी बीच दिनांक 05.07.2024 को प्रकरण के प्रार्थी उजागर सिंह द्वारा अपने भतीजे ट्रक ड्राइवर राकेश सिंह की तलाश करते हुए थाना कसडोल पुलिस से संपर्क किया गया एवं शव की पहचान अपने भतीजे ट्रक क्र. CG04 JC 4530 के चालक राकेश सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खोरी सरैहाटोला थाना बहरी जिला सीधी मध्य प्रदेश के रूप में किया गया। प्रथम दृष्टया हत्या कर लाश को मिट्टी के अंदर दबा देना तथा घटना दिनांक 02 से 3 दिन पहले का होना प्रतीत हो रहा था। साथ ही यह बात भी पता चला कि ट्रक का खलासी मोतीराम घटना दिनांक से फरार था। कि प्रकरण में पुलिस द्वारा शव की स्थिति, घटनास्थल का निरीक्षण के आधार पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 254/2017 धारा 302,201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना पश्चात पुलिस द्वारा संदेही ट्रक खलासी की लगातार पताशाजी किया जा रहा था। संदेही खलासी गिरफ्तारी के डर से लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था एवं अलग-अलग स्थान में जाकर लुक छुप रहा था। कि इसी बीच पुलिस को संदेही खलासी के बकुलाही भाटापारा के आसपास कहीं छिपे होने का पता चला, की जानकारी मिलते ही थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक श्रवण नेताम, आरक्षक राजकुमार ध्रुव, राजकुमार केंवट, मृत्युंजय महिलांगे की पुलिस टीम द्वारा तत्काल संबंधित स्थल पहुंचकर संदेही खलासी मोतीराम को हिरासत में लिया गया। मोतीराम से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने सहकर्मी ट्रक चालक राकेश सिंह की हत्या करने के बात स्वीकारते हुए बताया गया कि, मोतीराम, ट्रक ड्राइवर राकेश सिंह के साथ ट्रक में खलासी का काम करता था, जिसमे ट्रक चालक द्वारा बार-बार मोतीराम को अश्लील गाली गलौज दिया जाता था तथा ट्रक में काम के बदले पैसे मांगने पर मृतक ट्रक चालक द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा था। इसी बात पर आवेश में आकर घटना दिनांक 02.07.2017 को मोती राम द्वारा ट्रक चालक राकेश सिंह की हत्या करने की नीयत से ट्रक के जेकराड से राकेश सिंह के सिर में प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे ट्रक चालक की मृत्यु हो गई। घटना पश्चात आरोपी मोतीराम द्वारा, ट्रक चालक राकेश सिंह के शव को ग्राम दर्रा रोड किनारे स्थित पथर्री तालाब के पार के मिट्टी में दबाकर फरार हो गया। कि प्रकरण में आज दिनांक 18.07.2024 को आरोपी मोतीराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बुडगहन थाना सिटी कोतवाली ट्रक खलाशी को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *