बिलासपुर ज़िला पटवारी संघ हुआ नाराज….चुनाव ड्यूटी में चपराससियों के साथ चतुर्थ श्रेणी कहे जाने से हुए नाराज़….
बिलासपुर /
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों पर मतदान हेतु उपयोग में लायी जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग का कार्य इलेक्ट्रानिक एवं टेलीकमीनियुकेशन बिल्डिंग शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी में दिनांक 6.11.2023 से प्रारंभ होगा।एतद द्वारा कमीशनिंग का कार्य संपन्न करने हेतु नीचे दर्शाए अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से इलेक्ट्रानिक एवं टेली कम्यूनिकेशन बिल्डिंग शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी में लगाई जाती है…दरसल बिलासपुर जिले में एक आदेश पारित होने से पटवारियों में नाराजगी बनी हुई है…आदेश पढ़कर पटवारियों ने यह कहा की हमे उनके साथ जोड़ा गया है…जबकि हम लोग तृतीय वर्ग कर्मचारी है….बावजूद इसके हमको चपरासियों के साथ जोड़ दिया गया है…इस संबंध में जब बिलासपुर पटवारी संघ के सीनियर पटवारी देव कश्यप से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने कहा की टाइपराइटर की गलती से हो गया था…क्योंकि दोनों सूची अलग बनना था…बावजुद इसके दोनों सूची को एक साथ बनाया गया….हालांकि नाराजगी के बाद सूची को ठीक किया गया….लेकिन इस बीच पटवारियों में हड़कंप मचा रहा..