बिलासपुर बना विजेता.. फाइनल में प्लेट कंबाइंड को 8 विकेट से हराया…
खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि जिसका फाइनल मैच रायपुर के अंतरराष्ट्रीय मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम प्लेट कंबाइंड के मध्य खेला गया
जिसमें प्लेट कंबाइंड ने बिलासपुर ब्लू के सामने 255 रनो का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में बिलासपुर ब्लू ने तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक शानदार शुरुवात करते हुए बिना विकेट खोए 94 रन बना लिए है।
आज दिनांक 7 मार्च को बिलासपुर ब्लू ने 255 रनो का लक्ष्य का पीछा करते हुए 94 रनो से आगे खेलना शुरू किया और पहले विकेट के लिए अभिजीत टाह और आशीष पांडे के मध्य 150 रनो की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। और बिलासपुर ब्लू ने मात्र 2 विकेट खोकर 62.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिए और सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25 को 8 विकेट से अपने नाम किया और विजेता होने का गौरव हासिल किया
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज अभिजीत टाह ने शानदार और आकर्षक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और 116 रन बनाकर आउट हो गए इसके अलावा उनके साथ खेलते हुए आशीष पांडे ने भी अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 54 का योगदान दिया इसके अलावा पवन परनाते ने जीत की ओर ले जाते हुए नाबाद 39 रनो का योगदान दिया और उनके साथ मोहम्मद इरफान ने भी नाबाद 34 रनों का योगदान दिया।
प्लेट कंबाइंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए शशांक तिवारी और सचिन चौहान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
बिलासपुर ब्लू का सफर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच में कुछ आसान नहीं रहा बिलासपुर ब्लू ने सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप में कुल 4 लीग मैचेस खेले थे जिसमें पहला मैच रायपुर के मध्य खेला गया और वह मैच ड्रॉ रहा इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने दो मैचेस खेले और राजनांदगांव और जांजगीर चांपा के मध्य खेला और दोनों ही मैच को बिलासपुर ब्लू ने बड़ी आसानी से जीत दर्ज की और चौथा मैच भिलाई के साथ खेलकर हार का सामना करना पड़ा था और कुल 14 अंक हासिल कर पाए और सेमीफाइनल में जगह बना ली ।
सेमीफाइनल मैच में बिलासपुर ब्लू ने बिलासपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाया और प्लेट कंबाइंड के साथ खेलने उतरी थी जिसमें बिलासपुर ब्लू ने बहुत ही मेहनत से खेलते हारी हुई मैच को जीत में तब्दील कर आठ विकेट से सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप प्रतियोगिता का चैंपियन बनी |
सीनियर डिस्ट्रिक्ट मैच में बिलासपुर ब्लू की ओर से कुछ खास पारियां भी रही है।
जिसमें सबसे पहले मोहम्मद इरफान ने कुल 522 रन बनाए है और वही गेंद से भी 11 विकेट प्राप्त किया मोहम्मद इरफान ने इस प्रतियोगिता में एक दोहरा शतक और एक शतक भी बनाए हैं ।
इसके अलावा अभिजीत टाह ने भी इस प्रतियोगिता में 402 रन बनाए और दो शतक भी लगाए हैं इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज पवन परनाटे ने 457 बनाए हैं जो की किसी भी विकेट कीपर द्वारा लगाया सबसे बढ़ा स्कोर है जिसमें दो शतक और दो अर्थ शतक बनाए है इसके अलावा आशीष पांडे ने भी एक शतक के साथ 290 रन बनाए हैं वहीं गेंदबाजी में श्रेयम् सुंदरम ने शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी का भी जौहर दिखाया है गेंद से कुल 27 विकेट निकाले हैं वही बल्ले से 198 रनो का योगदान दिया है इसके अलावा मध्यम वर्ग के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार यादव ने कुल 18 विकेट प्राप्त किए हैं।
मैच फाइनल मैच के दौरान जीएस मूर्ति ,राजा परिहार, शमीम मिर्जा, सचिन टांक निर्णायक के रूप मे विकास भट्ट और नितिन कटवार स्कोरर मनोज तिवारी ऑब्जर्वर नवीन श्रीवास्तव थे वही बिलासपुर ब्लू के कोच अभिषेक सिंह और अभुदाय कांत सिंह थे।
बिलासपुर ब्लू को सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024- 25 का चैंपियन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत रॉय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीए।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया