बिलासपुर संभाग के स्कूल सफाई कर्मचारी निकलेंगे ध्यानाकर्षण रैली….मानसून सत्र में घोषणा पत्र का वादा पूरा नहीं होने पर करेंगे निश्चित कालीन हड़ताल….

…
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 14 वर्षों से साफ सफाई का काम कर रहे हैंl स्कूलों में 2 घंटे कार्य निर्धारित है परंतु अलग-अलग पालियों में काम लिए जाने के कारण पूरा दिन स्कूलों में व्यथित हो जाता हैl स्कूलों में काम करने के पश्चात अन्य जगह काम करने नहीं जा पाते हैं जिससे कि एक दिन की मजदूरी दर से वंचित हो जाते हैं । स्कूलों में काम करने पर एक महीने में 3000 से 3300 मानदेय भुगतान किया जाता है । जो की इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में परिवार नहीं चला पाते हैं । कर्ज लेकर जीवन गुजारा करने को मजबूर रहते हैं ।

इधर भारतीय जनता पार्टी के घोषणा के वादा पूरा करने को लेकर दिनांक 16 जुलाई दिन मंगलवार को बिलासपुर जिला के सरकंडा स्थित खेल मैदान में कोरबा,मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर चांपा, शक्ति, सारंगढ़, भिलाईगढ़,गौरेला पेंड्रा जिला से हजारों की संख्या में स्कूल सफाई कर्मचारी धरना, रैली में शामिल होंगे l भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 50% वेतन वृद्धि के वादों को याद दिलाने के लिए रैली निकालकर संभागीय कमिश्नर को ज्ञापन शौपगे ।

संघ की मांगों को प्रधान पाठक संघ और शिक्षक संघ ने दिया समर्थन

मुख्यमंत्री और मंत्रालय भेजो पत्र l
इधर प्रधान पाठक और शिक्षक संगठनों का कहना है कि स्कूल सफाई कर्मचारीयों के पास 14 वर्ष का स्कूलों में कार्य करने का अनुभव है उसके आधार पर भृत्य चपरासी के खाली पदो में समायोजित करने को लेकर मुख्यमंत्री,स्कूल शिक्षा सचिव मंत्रालय और संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को समर्थन पत्र भेजा गया है l

संगठन की प्रमुख मांग- अंशकालिन को पूर्णकालिन करते हुए भृत्य, चपरासी की पदो में समायोजित किया जाए ।
घोषणा पत्र के वादा को मानसून सत्र 2024 तक, तथा 15 अगस्त 2024 तक अंशकालिक को पूर्णकालिक करते हुए भृत्य,चपरासी की पदो में समायोजित नहीं किये जाने पर संघ के प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाएंगे ।
