बिहार पुलिस ने रायफल व कट्टा, कारतूस के साथ किया गिरफ्तार….बिहार पुलिस ने दी दबिश….कांड किया बिहार में और छिपा थाजयराम नगर में….मस्तूरी पुलिस को भनक तक नहीं…..
मस्तूरी का युवक हथियारों के साथ बिहार में पकड़ा गया
रायपुर पासिंग कार में चार लोग सवार थे,दो फरार
बिलासपुर / मस्तूरी क्षेत्र के युवक को बिहार पुलिस ने रायफल व कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वह रोहितास जिले में अपने एक साथी के साथ कार में पकड़ा गया। बाकी दो अन्य फरार हो गए। उनकी तलाश चल रही है।आपको बता दे बिहार के रोहितास जिले के अकोढ़ीगोला थाना की पुलिस 3 जुलाई की शाम को अपने गश्त पर थी….इस दौरान पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी….रात 8.45 बजे अकोढ़ीगोला बगेन मंदिर के पास बीएमडब्ल्यू कार सीजी 04 जेएच 8877, में सवार लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगे। संदेह के आधार पर गाड़ी को घेराबंदी करके रोका गया….तलाशी में कार में 1 देशी रायफल, 2 कट्टा, 6 कारतूस व 3 मोबाइल बरामद हुए…. कार में 4 लोग सवार थे….इनमें से दो को गिरफ्तार किया गया… दो अन्य फरार हो गए…इन्हें पकड़ने पुलिस छापेमारी कर रही है। दरसल यह केस अकोढ़ीगोला थाने में दर्ज हुआ है…पकड़े गए आरोपियों में नीतेश कुमार शर्मा उर्फ गोलू (35) बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र जयरामनगर वार्ड 1 का रहने वाला है। और दूसरा आरोपी संजय कुमार (32) जयनगर, थाना अकोढ़ीगोला, जिला रोहतास, बिहार का है। वहां पूछताछ की जा रही है…..आपको बता दे बिहार की पुलिस जयराम नगर आकर फरार आरोपी को पकड़ी और उसे अपने साथ ले गयी….इस संबंध में जब मस्तूरी टीआई से पूछा गया तो उन्होंने बताया की यह मामला बिहार का है..सूत्र बता रहे है की पकड़ा गया आरोपी आदतन बदमाश भी है….जिसकी शिकायत होती रहती है…जिसे गोलु तिग्गी के नाम से भी जाना जाता है…