Blog

मानव खोपड़ी मिला….पुलिस ने बारीकी से किया जाँच….फिर जानिए आगे क्या हुआ….

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / सरकण्डा थाना क्षेत्र में दिनांक 12/03/24 को ग्राम बिजौर में गायत्री एन्क्लेव कॉलोनी के पास एक खाली प्लॉट में मानव खोपड़ी मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कुमार कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) पूजा कुमार के साथ थाना सरकण्डा की टीम मौके पर पहुंची। वहाँ खाली पड़े एक प्लॉट पर गिट्टी के ढेर में आंशिक रूप से दबी हुई एक खोपड़ी मिली, जिसपर लंबे-काले बाल थे, जिसे सर्वप्रथम पड़ोस की एक महिला ने देखा था। इस पर तत्काल मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गयी तथा घटना के संबंध में आस-पड़ोस के लोगों, प्लॉट के मालिक के कथन लिए गए एवं CCTV फुटेज आदि का अवलोकन किया गया।

इस दौरान ग्राम बिजौर के ही एक व्यक्ति द्वारा गवाहों के समक्ष यह स्वीकार किया गया कि वह दिनांक 11.03.24 को अपने किसी परिचित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम सरकण्डा गया हुआ था और वहीं से उसने यह खोपड़ी तंत्र-मंत्र पूजा करने के आशय से लाया था। इस कथन की पुष्टि प्रत्यक्षदर्शियों के कथन से भी हुई है। जिसे घर नहीं ले जाकर खाली प्लॉट में छुपाकर रख रहा था परन्तु रात के समय कुत्तों के भौंकने पर उस व्यक्ति ने खोपड़ी गमछे में लपेटकर गिट्टी में आंशिक रूप से दबा दिया। प्रकरण में किसी भी प्रकार के अपराध का होना नही पाया गया है।

सरकण्डा पुलिस द्वारा खोपड़ी को मुक्तिधाम से लाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *