मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार….शराब पीने के लिए की पैसों की मांग,पैसे नही देने पर प्रार्थी को हाथ मुक्के से मारपीट कर किया गंभीर रूप से घायल
:- *प्रकरण के दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया न्यायिक रिमांड पर पेश*
:- *आरोपियों के विरुद्ध धारा 327 294 323 506 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /दरसल प्रार्थी अज्जू खान पिता लईक खान उम्र 26 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर चौक थाना सिविल लाईन बिलासपुर का दिनांक 12/11/2023 के 01/30 बजे बृहस्पति बाजार से अपने स्कूटी से घर जा रहा था राजेन्द्र नगर पम्प हाउस के पास लोगो की भीड़ देख कर रूका उसमें से आशीष सिंह उर्फ इलु, राहुल सोनवानी दोनो प्रार्थी के पास आये और शराब पीने के लिये पैसा मांगने लगे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर आशीष सिंह उर्फ इलु, राहुल सोनवानी दोनो शराब पीने के लिये पैसा नही दे रहा है बोलकर मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये है मारपीट से प्रार्थी के चेहरे में बांये तरफ आंख के पास चोट आई है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर दोनो आरोपियों की लगातार पतासाजी किया जा रहा था जो सकुनत से घटना दिनांक से फरार थे जिनको दिनाँक 05.12.2023 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा हिरासत में थाना लाकर पूछताछ किया गया। दोनो आरोपी
आशीष सिंह उर्फ इलू पिता रणविजय सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी एमटी वर्कशॉप के पास पुलिस लाइन बिलासपुर और राहुल सोनवानी पिता स्व. अशोक सोनवानी उम्र 32 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर चौक सिटी मेन्स टेलर्स के पास थाना सिविल लाइन बिलासपुर ने जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान, आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग, का विशेष योगदान रहा।