मेरठ जेल से रायपुर लेकर पहुंची ED अनवर ढेबर और AP त्रिपाठी को…कोर्ट में पेश कर लेगी रिमांड पर….
..

रायपुर / छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला और नकली होलोग्राम के मामले में ED की टीम आरोपी अनवर ढेबर और AP त्रिपाठी को मेरठ जेल से रायपुर लेकर आ गई है। दोनों आरोपियों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ED की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड मांगेगी।
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों को कड़ी निगरानी में मेरठ से प्रिजन वैन में रायपुर लाया गया है। यह गाड़ी CCTV कैमरा वाइस रिकॉर्ड और GPS से लैस है।
आपको बता दें EOW की टीम ने शराब घोटाले के मामले में अनवर ढेबर और AP त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
इस बीच जमानत मिलने के बाद अनवर ढेबर के रायपुर जेल से बाहर आते ही 18 जून को UP एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था। यूपी STF की टीम 19 जून को अनवर ढेबर के साथ ही AP त्रिपाठी को भी अपने साथ लेकर चले गई थी। जिसके बाद से दोनों UP की मेरठ जेल में बंद हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ UP के नोएडा में नकली होलोग्राम का केस दर्ज है।