राजीव गांधी युवा मितान क्लब के खर्च की कराएंगे जांच, धर्मजीत सिंह की मांग पर मंत्री ने सदन में की घोषणा

खासखबर रायपुर। राजीव गांधी युवा मितान कल्ब में हुए कांग्रेस सरकार के दौरान हुए खर्च की आज जांच करवाने की घोषणा मंत्री टंकराम वर्मा ने घोषणा कर दी। तखतपुर विधानसभा के विधायक धर्मजीत सिंह की मांग पर मंत्री ने यह घोषणा की।
आज मंत्री टंकराम वर्मा से अजय चंद्राकर ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के बजट का प्रावधान और प्रति क्लब कितनी राशि दी गई पूछा। मंत्री ने जवाब दिया कि प्रति क्लब एक लाख रुपए का बजट था जो चार किश्तों में देना था। उपयोगिता प्रमाण पत्र आने पर आगे की राशि रिलीज करनी थी। फिर धर्मजीत सिंह अपना सवाल पूछने खड़े हुए और कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय युवा मितान क्लब का मतलब था खाओ पियो मौज करो। इससे ज्यादा युवा मितान क्लब का ना औचित्य है न मतलब है न उपयोग है। मंत्री जी आप 132 करोड़ बताए उसमे से आप सिर्फ 100 करोड़ का हिसाब बताए हो। 100 में 40 करोड़ खर्चा हुआ और 60 करोड़ बचा है। फिर 32 करोड़ बचा है उसमे का हिसाब बताइए।
तब मंत्री ने कहा 40 करोड़ बचा है। 126 करोड़ क्लबों को भेज दिया है। 14 करोड़ 54 लाख जिले में है। तब धर्मजीत सिंह ने बात काटते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी जो ये 132 करोड़ रुपए है ये गांव के गरीबों किसानों का है ये मौज मस्ती करने के लिए नहीं है। पिछली सरकार ने इसे दिया होगा पर अब आप इसकी जांच करवाएंगे क्या कि कितना पैसा खर्च हुआ।
जिस पर अध्यक्ष रमन सिंह ने मंत्री से पूछा कि माननीय सदस्य की मांग पर जांच करवाएंगे क्या? तब मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच करवाने की घोषणा कर दी। स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि चलिए धर्मजीत आपका काम हो गया। तब अजय चंद्राकर खड़े हुए और कहा कि जांच करवाएंगे उसके लिए धन्यवाद लेकिन कोई अवधि बता दे चार महीने में 6 महीने में तब मंत्री ने जल्द से जल्द जांच की बात कही। फिर धरमलाल कौशिक ने कहा कि शासकीय राशि जहां भी देते है उसके ऑडिट की व्यवस्था है तो युवा मितान क्लब के तहत दी गई राशि का ऑडिट करवाएंगे क्या ?
फिर राजेश मूणत भी खड़े हो गए और पूरक प्रश्न पूछा कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया क्या थी और इसमें किन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया और उनके चयन की प्रक्रिया क्या थी? जिस पर सदन में अन्य विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर राजीव युवा मितान क्लब भंग करने की मांग की और नारे लगाए। तब अध्यक्ष ने जांच की घोषणा मंत्री ने कर दी है बोल कर अगला प्रश्न पूछने की व्यवस्था दी।