Blog
राज्य स्तर रग्बी में अचीवर्स पब्लिक स्कूल के अविरल अग्रवाल का चयन

BILASPUR/ व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि रग्बी ब्लॉक स्तर ,जिला स्तर दोनो बिलासपुर में संपन्न हुआ जिसमे अपने बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अविरल का चयन संभाग स्तर जो की जांजगीर में आयोजित हुआ इसमें बिलासपुर जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए अविरल अग्रवाल ने अपना शानदार खेल का प्रदर्शन किया उनके खेल से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने अविरल अग्रवाल का चयन राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए किया है जो की सितंबर माह में महासमुंद में आयोजित होगा । इनके चयन पर स्कूल की प्राचार्या प्रीति चौहान,उपप्राचार्या मिंकू मिश्रा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने राज्य स्तर में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं से संबोधित किया।