रायपुर जेल में बंद लोगों के नाम पर फर्जी वोटिंग की शिकायत भाजपा के हारे प्रत्याशी ने की शिकायत

मुंगेली = मुंगेली जिले के नगर पालिका चुनाव में महामाई वार्ड के हारे हुए प्रत्याशी प्रवीण सोनी ने चुनाव अधिकारी को शिकायत की है, की उनके वार्ड में मतदाता सूची के भाग 2 के क्रमांक 205 में जय सोनी जो रायपुर जेल में बंद है, एवं भाग 1 के मतदाता क्रमांक 304 सददाम खान , फैजान खान इन सभी का वोट फर्जी तरह से आकाश चंदेल नामक व्यक्ति द्वारा डाला एवं डलवाया गया है, पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता प्रवीण सोनी ने कहा कि उनके वार्ड में इस तरह निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ है इसलिए चुनाव परिणाम पर रोक लगाकर चुनाव रदद करने की मांग की गयी है, उल्लेखनीय है कि मतदान में फर्जीवाड़ा करने वाले व्यक्ति एवं उसके भाई पूर्व में भी कई तरह से कूटरचना एवं फर्जीवाड़ा की शिकायत हुई है,

चंदेल परिवार द्वारा एक विधवा की जमीन फर्जी दस्तावेज एवं कूटरचना पर हड़पने का आरोप एवं खैरवार के अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन बलपूर्वक हड़पने जैसे कई विवादों में चंदेल परिवार का नाम रहा है, प्रवीण सोनी ने कहा है कि वे कोर्ट की शरण में भी जायेंगे। इनका कहना है कि उनके खिलाफ चुनाव जीतने वाले अरविंद वैष्णव की शह पर इन आपराधिक तत्वों द्वारा व्यापक फर्जीवाड़ा किया गया है।