Blog

रायपुर 2 दिवसीय इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप में बिलासपुर सेको काई कराटे के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

खासखबर बिलासपुर / 13 एवं 14 अप्रैल को रायपुर में दो दिवसीय ओपन इंटरस्कुल कराटे प्रतियोगिता का दिशा स्कूल रामनगर कोटा रोड में सफल आयोजन किया गया! जिसके आयोजक दिशा स्कूल के व्यायाम शिक्षक सेंसाई रमेश प्रधान एवं स्कूल सदस्यों द्वारा किया गया! इस वर्ष भी अप्रैल में दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफलता में रायपुर सहित विभिन्न जिलों दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बलौदा बाजार, कवर्धा, मुंगेली आदि सहित बिलासपुर जिले कराटे टीम ने भाग लिया था ! जिसमे बिलासपुर जिले से महिला कराटे कोच देवश्री बघेल, आरती साहू, रिया साहू, सपना श्रीवास तथा बिलासपुर सेको काई कराटे के सीनियर कराटे कोच राजेश सारथी के नेतृत्व में स्कूली बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेकर सब जूनियर एवं कैडेट खिलाड़ियों ने अपने अपने वेट कैटेगरी में मेडल जीता जिसके लिए प्रतियोगिता में उपस्थित
बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के सचिव सेंसाई श्री हरिशंकर साहू जी ने बच्चो को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि यह नए खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा अवसर होता है सीखने के लिए,इसलिए अधिक संख्या में खिलाड़ियों को भाग लेना चाहिए तथा हार जीत से अलग एक अनुभव प्राप्त करना जीवन में अति आवश्यक है, खेल जीवन का एक अहम पहलू है जिसे सभी को अपने जीवन में अनुभव करने की आवश्यकता है!


बिलासपुर जिले से सब जुनियर खिलाड़ी गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले शौर्य प्रताप सिंह, शैल्वी यादव, समीक्षा सारथी, स्वरा अमित भोसले, सिल्वर मेडल खिलाड़ी वेदांत इंगले, अंश सिंह राजपूत, ख्याति वर्मा,आदया साहू ब्रोंज मेडल में मलेपति मिन्नति, सानवी पांडेय, वेदिका दीक्षित, प्रखर भट्ट, आर्या साहू, दृष्टि कश्यप, दिशा कश्यप, आरुग किरन,
साई श्याम तुलंकर, विहान सिंह, अधिराज मेंधुले, विघ्नेस अमित भोसले, अनुमेहा राज, कैडेट खिलाड़ी सिल्वर मेडल अवि यादव, ब्रॉन्ज मेडल में पलक अनुरागी, साहिल यादव, समीर पाटले, आकृति सिंह राजपूत, एवं दीक्षा कौशिक सहित अन्य खिलाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन कर बिलासपुर जिले ने 4 गोल्ड 5 सिल्वर एवं अन्य खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया , लक्ष्य पटेल, दीपेश कुमार गुप्ता ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन दिया, जिसके लिए जिले के अध्यक्ष राजेश पांडेय जी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *