Blog

राशि पावर प्लांट के अंदर पहले जबरदस्ती घुसा…..फिर प्लांट की बिजली बन्द कर मजदूरों और कर्मचारियों को डराया धमकाया…प्लांट को बंद करने वाला सरपंच आख़िरकार गिरफ्तार

बिलासपुर / प्रार्थी विवेक खेमका डायरेक्टर राशि स्टील पावर प्लांट के द्वारा दिनांक 07.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.10.23 की रात्रि को प्रदीप सोनी ग्राम सरपंच पाराघाट अपने एक अन्य साथी के साथ रात्रि करीब 01 बजे पाराघाट स्थित राशि स्टील पावर प्लांट के अंदर जबरदस्ती घुसकर वहां रात्रि पाली में काम कर रहे कर्मचारी एवं मजदूरों को गाली गलौच कर काम बंद करने की धमकी देते हुए पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को अचानक से काट कर प्लांट को जबरदस्ती बन्द कर दिया जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों एवं मजदूरों का जीवन संकट में आ गया साथ ही बिजली कनेक्शन को अचानक से काट दिए जाने से प्लांट के अचानक से बन्द होने से उत्पादन भी ठप हो गया जिससे कंपनी को 40-50 लाख रुपये का नुकसान होना बताये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं पुलिस उप अधीक्षक (मुख्यालय) उदयन बाहेर के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में आरोपी सरपंच ग्राम पारा घाट प्रदीप सोनी पिता दुर्गा प्रसाद सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी पारा घाट को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को विधिवत दिनांक 26.10.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के एक अन्य आरोपी चंद्रपाल साहू अभी फरार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *