रेलवे अफसर ने नर्स से किया दुष्कर्म,10 दिन बाद टूटी चुप्पी

पार्टी के बहाने घर बुलाया,फिर किया घिनौना कृत्य,आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। एक शर्मनाक खबर सामने आई है।रेलवे में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपनी ही देखरेख में काम करने वाली नर्स के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने 10 दिन बाद साहस दिखाते हुए मामले की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दरअसल यह मामला बिलासपुर रेलवे स्टेशन के मेडिकल यूनिट से जुड़ा है, जहां एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स, स्टेशन यूनिट में तैनात थी। यूनिट की जिम्मेदारी डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट फिरतूराम पटेल के पास थी। नर्स ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे पार्टी में बुलाने का बहाना बनाया और फिर अकेले पाकर उसके साथ बलात्कार किया।घटना के बाद डरी-सहमी नर्स ने तकरीबन दस दिन तक किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में जब उसने परिवार को पूरी बात बताई, तो हिम्मत जुटाकर सरकंडा थाने में केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी।पुलिस जब आरोपी के घर, गणेश वैली में दबिश देने पहुंची, तो वह वहां नहीं मिला। इसके बाद टीम ने रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर ऑफिस से ही आरोपी फिरतूराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत में बताया है आरोपी रेलवे अधिकारी लंबे समय से अकेला रह रहा था। उसकी पत्नी ने अलग रहने की अर्जी दी थी। ऐसे में उसने नर्स की मजबूरी और अकेलेपन का फायदा उठाने की कोशिश की।और उसके बाद उसने नर्स की मजबूरी का फायदा उठाया और बलात्कार किया।
*पीड़िता ने आखिर10 दिनों तक चुप्पी क्यों साधी*
रेलवे जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पदस्थ एक अधिकारी का यह रूप समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। सवाल ये भी है कि आखिर पीड़िता ने 10 दिन तक चुप्पी क्यों साधे रखी क्या वह डरी थी, दबाव में थी, या समाज के डर से चुप रही।
वर्जन
28 मई को पीड़िता की तरफ से शिकायत मिली थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रश्मित कौर चावला, पुलिस प्रवक्ता
वर्जन
पीड़िता के रिपोर्ट पर पुलिस ने रेलवे के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। उसके बाद आरोपी की खोजबीन करके गिरफ्तार किया गया है।
नीलेश पांडेय
टीआई सरकंडा थाना