रेलवे स्टेशन की पार्किंग में नशेड़ियों का अड्डा वायरल वीडियो से खुलासा

हाई-सिक्योरिटी जोन में गांजा बना रहे युवक, रेलवे और पुलिस की सुरक्षा पर सवाल
बिलासपुर ।रेलवे स्टेशन की पार्किंग में नशेड़ियों का जमावड़ा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके एक वीडियो के ज़रिए सामने आया है, जिसमें कुछ युवक खुलेआम गांजा बनाते और इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। यह वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हाई-सिक्योरिटी माने जाने वाले स्टेशन परिसर में इस तरह से नशेड़ियों का बेखौफ बैठना और गांजा सेवन करना न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है,

बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा रहा है।बता दे कि वायरल वीडियो मे नशेड़ियों ने गांजा और नशे के समान के साथ बैठकर आराम से नशा कर रहे है।जिसके कारण लोगो को परेशानी हों रही है।
सूत्र बता रहे है कि गांजा पीने और बेचने वाले युवक साईकिल स्टैंड में आराम से बैठकर गांजा बेचते है और कुछ युवकों का झुंड आकर आराम से नशा भी करते है।
*रेलवे प्रशासन पर उठा सवाल*
हाई सिकयोरिटी कैमरा लगने के बाद भी आरपीएफ को गाजा करने वाले नजर नहीं आते है या फिर देख कर भी अनजान बनी हुई है।जबकि कैमरा मेंसफ दिखता है और आरपीएफ एक एक व्यक्ति पर नजर रखती है उसके बाद भी इस तरह की लापरवाही समझ से परे है।